Coronavirus India Updates:देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज से Unlock 3 की होगी शुरुआत

Coronavirus Updates : यह लगातार दूसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में अब भी 5,45,318 लोग संक्रमण की चपेट में हैं.

Coronavirus India Updates:देश में जारी कोरोना संकट के बीच आज से Unlock 3 की होगी शुरुआत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates: देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई. इससे महज दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई है. दिल्ली और मुंबई में कुछ सुधार के संकेत जरूर मिले हैं लेकिन बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में संक्रमण काफी तेजी से फैल रही है. इधर आज से सरकार ने Unlock 3 की शुरुआत की है, जिसके तहत देश भर में कई तरह की छूट लोगों को मिलेगी.

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Aug 01, 2020 06:08 (IST)
असम में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,862 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40,269 पहुंच गई. राज्य में नौ दिन का एक बच्चा भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण की वजह चार और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 98 हो गई.