
प्रतीकात्मक तस्वीर
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और राज्य के कुछ अन्य जिलों में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने का अनुमान है. इस अवधि में मुंबई के अलावा, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सांगली, बीड, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
जैसलमेर से आगे पाकिस्तान, दूसरी ओर गुजरात, कहां जाएंगे कांग्रेस विधायक : BJP प्रदेशाध्यक्ष
पुढच्या 4,5 दिवसात मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, कोकणात मुसळधार ते अतीमुसळधार पावसाची शक्यता. सोमवार पासून जोरदार. घाट भागात पण अतीमुसळधारची शक्यता.
— K S Hosalikar (@Hosalikar_KS) August 1, 2020
IMD
Possibility of Very hvy to Extremely hvy rains over Konkan including Mumbai, Thane, NM frm 2-5 Aug
Ghat areas too.
IMD@RMC_Mumbaipic.twitter.com/XuDN8JyINQ
आईएमडी के पूर्वानुमान में नांदेड़, हिंगोली, परभणी, जालना, सांगली और औरंगाबाद में 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गई है, आईएमडी के वर्गीकरण के अनुसार, भारी से बहुत भारी वर्षा का अर्थ है 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक वर्षा होना.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)