मुंबई में होने वाली है भारी बारिश, महाराष्ट्र के इन इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और राज्य के कुछ अन्य जिलों में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने का अनुमान है.

मुंबई में होने वाली है भारी बारिश, महाराष्ट्र के इन इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और राज्य के कुछ अन्य जिलों में 3 अगस्त से 5 अगस्त तक कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने का अनुमान है. इस अवधि में मुंबई के अलावा, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सांगली, बीड, लातूर और उस्मानाबाद जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

जैसलमेर से आगे पाकिस्तान, दूसरी ओर गुजरात, कहां जाएंगे कांग्रेस विधायक : BJP प्रदेशाध्यक्ष

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आईएमडी के पूर्वानुमान में नांदेड़, हिंगोली, परभणी, जालना, सांगली और औरंगाबाद में 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गई है, आईएमडी के वर्गीकरण के अनुसार, भारी से बहुत भारी वर्षा का अर्थ है 24 घंटे की अवधि में 64.5 मिमी से लेकर 204.4 मिमी तक वर्षा होना.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)