Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में 55 हजार से अधिक मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 16 लाख के पार

Coronavirus Updates : यह लगातार दूसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में अब भी 5,45,318 लोग संक्रमण की चपेट में हैं.

Coronavirus India Updates :  देश में एक दिन में 55 हजार से अधिक मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 16 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates: देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई. इससे महज दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई है. सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 779 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,747 हो गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में अब भी 5,45,318 लोग संक्रमण की चपेट में हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.54 प्रतिशत हो गई जबकि इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक 30 जुलाई तक कुल 1,88,32,970 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,42,588 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. शुक्रवार को हुई 779 लोगों की मौत में से 266 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद तमिलनाडु में 97, कर्नाटक में 83, आंध्र प्रदेश में 68 और उत्तर प्रदेश में 57 लोगों की मौत हुई. वहीं पश्चिम बंगाल में 46, दिल्ली में 29, गुजरात में 22, जम्मू-कश्मीर में 17, मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान तथा तेलंगाना में 13-13 लोगों की मौत हुई है. ओडिशा में 10, पंजाब में नौ, झारखंड में पांच, बिहार, हरियाणा, मणिपुर और उत्तराखंड में चार-चार, गोवा और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन, असम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा केरल में दो-दो जबकि लद्दाख और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Jul 31, 2020 10:41 (IST)
Video : केरल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ गई बकरीद की नमाज
Jul 31, 2020 10:24 (IST)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या 16,38,870 हुई, 779 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 35,747 पर पहुंची. देश में अब भी 5,45,318 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि 10,57,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
Jul 31, 2020 06:55 (IST)
राजस्थान में आगामी एक सितम्बर से सभी धार्मिक स्थल आमजन के लिए खोले जा सकेंगे.कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए गृह विभाग इसके लिए अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि सभी जिलाधिकारी सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए धार्मिक स्थलों को खोले जाने के लिए अभी से तैयारी शुरू करें.
Jul 31, 2020 06:29 (IST)
सिक्किम में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 और मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 610 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव सह महानिदेशक डॉक्टर पेम्पा टी भूटिया ने बताया कि 10 नये मामले पूर्वी सिक्किम जिले और चार मामले दक्षिण सिक्किम जिले में सामने आए हैं.
Jul 31, 2020 06:07 (IST)
झारखंड सरकार ने केन्द्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुरूप राज्य में अनलॉक- तीन की घोषणा की, जिसके तहत निरुद्ध क्षेत्र के बाहर लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन समिति ने इस आशय की अधिसूचना गुरुवार को जारी की है.