नोएडा में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, अभी तक 4 लोगों को बचाया गया, NDRF की टीम मौके पर

सीएम योगी ने आदेश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि घायलों का समुचित उपचार हो.

नोएडा में बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा, अभी तक 4 लोगों को बचाया गया, NDRF की टीम मौके पर

नोएडा:

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में बिल्डिंग गिरने की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 11 में एक इमारत गिरने से हादसा हुआ है. ऐसा बताया जा रहा है कि घटनास्थल से अभी तक 4 लोगों को बचाया जा चुका है. घटनास्थल पर एनडीआरफ और पुलिस की टीम मौजूद है, राहत और बचाव कार्य जारी है. ये बिल्डिंग कितने मंजिला थी और घटना के वक्त इसमें कितने लोग मौजूद थे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में बिल्डिंग गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्धनगर को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित कराने तथा घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्यमंत्री ने एनडीआरएफ को तत्काल बुलाकर उनकी सहायता लेने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने आदेश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि घायलों का समुचित उपचार हो.

विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है...