यूपी में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक दिन में सर्वाधिक 4,453 नए मामले आए सामने

गुरुवार को प्रदेश में जांच का नया रिकॉर्ड बना. एक दिन में कुल 1,15,618 नमूनों की जांचे की गई, यह राष्ट्रीय स्तर पर भी रिकॉर्ड है

यूपी में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक दिन में सर्वाधिक 4,453 नए मामले आए सामने

उत्तर प्रदेश में जांच का नया रिकॉर्ड बना. एक दिन में कुल 1,15,618 नमूनों की जांचे की गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ :

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4,453 नये मामले सामने आये, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. संक्रमण के कारण 43 और मौतें होने से शुक्रवार को मृतकों का आंकड़ा 1630 पहुंच गया. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि विगत 24 घंटे में संक्रमण के 4,453 नये मामले सामने आये हैं. उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 39, 968 हो गई है.

आज आए 4453 नये मामले, प्रदेश में एक दिन में आयी सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले बृहस्पतिवार को 3765 नये मामले सामने आये थे, उसी दिन संक्रमण के कारण 57 लोग की मौत हुई थी जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 48, 663 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं . संक्रमण के कारण अब तक 1630 लोगों की जान गयी है. आइसोलेशन वार्ड 34, 973 लोग हैं, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों और मेडिकल कालेजों में उपचार चल रहा है जबकि संस्थागत पृथक-वास केन्द्रों में 2584 लोग हैं, जिनके नमूने एकत्र कर जांच करायी जा रही है.

यह भी पढ़ें- एक दिन में सबसे ज़्यादा 55,078 नए COVID-19 केस, 779 की मौत, भारत में कुल कोरोनावायरस केस 16 लाख के पार

उन्होंने बताया कि गुरुवार को प्रदेश में जांच का नया रिकॉर्ड बना. एक दिन में कुल 1,15,618 नमूनों की जांचे की गई, यह राष्ट्रीय स्तर पर भी रिकॉर्ड है. राज्य में अभी तक कुल 23, 25, 428 नमूनों की जांच हुई है. बृहस्पतिवार को पूल जांच के माध्यम से पांच-पांच नमूनों के 3358 पूल लगाये गये, जिनमें से 531 में संक्रमण की पुष्टि हुई. दस-दस नमूनों के 302 पूल लगाये गये, जिनमें से 30 संक्रमित मिले.

यह भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव प्रेग्नेंट महिला की डिलीवरी कराने से अस्पतालों का इंकार, एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आरोग्य सेतु के माध्यम से जिन लोगों को अलर्ट आये, ऐसे 5,54,614 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन कर सावधान किया गया है कि आप किसी ना किसी संक्रमित के संपर्क में आये हैं.

उन्होंने बताया कि सर्विलांस का कार्य निरंतर चल रहा है. कुल 40, 823 इलाकों में सर्विलांस किया गया और 1, 47, 08, 791 घरों में 7, 44, 89, 777 लोगों का सर्विलांस किया गया. प्रसाद ने जनता से कहा कि संक्रमण से ना घबराएं, सावधान और सतर्क रहकर इससे अपना बचाव कीजिए. हाथ को बार-बार साबुन पानी से धोएं. सार्वजनिक जगहों पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा या रूमाल से मुंह और नाक ढांककर जायें और दूसरे व्यक्ति से दो गज की दूरी बनाये रखें.

यह भी पढ़ें- UP सरकार ने जारी की अनलॉक-3 की गाइडलाइन, पूरे अगस्त में रहेगा वीकेंड लॉकडाउन

उन्होंने कहा, ‘‘शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कीजिए. तुलसी, अदरक और कालीमिर्च का काढा पीजिए. गिलोय और नीम की पत्ती का सेवन कीजिए. अजवाइन का अर्क पीजिए. गर्म पानी का सेवन कीजिए और नियमित व्यायाम एवं प्राणायाम कीजिए. प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने पर यदि आप संक्रमित होते भी हैं तो कोरोना वायरस आपका कुछ विशेष नुकसान नहीं कर पाएगा.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोरोना: भारत में 10 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)