दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा, ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई

दिल्ली में किसी भी एयर आर्टिकल को उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, नियम तोड़ने पर धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा, ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को आतंकी खतरे के मद्देनजर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा सम्बंधित आदेश जारी किया है. दिल्ली में 31 जुलाई यानी शुक्रवार से 15 अगस्त तक ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंदी रहेगी. किसी भी एयर आर्टिकल को उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. ये नियम तोड़ने पर दिल्ली में धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा. 

दिल्ली पुलिस के सभी जिला DCP और बाकी यूनिट को हिदायत देकर कहा गया है कि 15 अगस्त तक उनके जिले में कोई भी एयर आर्टिकल या ड्रोन नही उड़ना चाहिए. आतंकी खतरे को लेकर भी सतर्क रहने को सभी यूनिटों से कहा गया है.

दिल्ली में 15 अगस्त पर लाल किले पर मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा रोहण करेंगे. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस मौके पर काफी सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com