
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का वीडियो वायरल
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का जलवा सोशल मीडिया पर हमेशा ही बना रहती है. उनके इवेंट्स के वीडियो या डांस परफॉर्मेंस वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का एक थ्रोबैक डांस वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियों में है. वीडियो में एक्ट्रेस 'शीला की जवानी' (Sheila Ki Jawani) सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनका यह डांस वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Dance Video) के डांस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान, कैटरीना कैफ के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में आएंगे नजर, एक्टर बोले- डरने की अनुमति
कैटरीना कैफ को कार्तिक आर्यन ने सिखाया था 'हां मैं गलत' पर डांस, Video शेयर कर बोले- ये मेरे बाएं हाथ का खेल है...
कैटरीना कैफ ने घर पर यूं शानदार अंदाज में मनाया जन्मदिन, ढेर सारे केक काटती दिखीं एक्ट्रेस- देखें Photo
शिल्पा शेट्टी का 'मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने' सॉन्ग पर तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के इस डांस वीडियो को द यूनिवर्सल पेगिनेट्री यूट्यूब एकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो किसी अवॉर्ड समारोह का दिखाई पड़ता है. उनके डांस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कैटरीना कैफ उन एक्ट्रेस में से हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए हमेशा ही जुड़ी रहती हैं.
बता दें कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक तो हैं ही, साथ ही फिल्मी दुनिया की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में भी शामिल हैं. कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म 'भारत' में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. इससे इतर कैटरीना जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी. यूं तो यह फिल्म मार्च में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई.