राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले कुछ इस तरह सजाया जा रहा है अयोध्या

अयोध्या (Ayodhya) में 5 अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं.

राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले कुछ इस तरह सजाया जा रहा है अयोध्या

अयोध्या में सौंदर्यीकरण का काम जारी है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • अयोध्या में जारी है सौंदर्यीकरण
  • पांच अगस्त को होगा भूमि पूजन
  • भूमि पूजन में जाएंगे पीएम मोदी
अयोध्या:

अयोध्या (Ayodhya) में 5 अगस्त को राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. नींव की ईंट रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या आ रहे हैं. वीवीआईपी मेहमानों के स्वागत के लिए अयोध्या को खूब सजाया जा रहा है. जगह-जगह रंग-रोगन हो रहा है. साफ-सफाई का काम चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को पीएम मोदी साकेत यूनिवर्सिटी में बनाए गए अस्थायी हैलिपेड पर उतरेंगे. इसके बाद वह तीन किलोमीटर का सफर कार से तय करेंगे.

पीएम मोदी जिस रास्ते से रामजन्मभूमि मंदिरस्थल के लिए आगे बढ़ेंगे, वहां पर उनके स्वागत के लिए घरों की दीवारों व अन्य दीवारों को रंगा जा रहा है. दीवारों पर सुंदर रंग-बिरंगी कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के चित्र बनाए जा रहे हैं.

m16hk2h8

साकेत यूनिवर्सिटी के छात्र भी इस काम में जुटे हैं. छात्र प्रवीण कुमार ने इस बारे में कहा, 'हम लोग अभी सीता स्वयंवर की पेंटिंग बना रहे हैं. तीन किलोमीटर के दायरे में हम लोग भगवान राम के जीवन से जुड़ी 300 पेंटिंग बनाएंगे. हमारी तरह कई और आर्टिस्ट भी इस काम में लगे हैं.'

m348osoo

अयोध्या स्थित सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी घाट से पांच किलोमीटर दूर शहर के म्यूजिकल बैंड से जुड़े कुछ युवक परफॉर्म करेंगे. चेकमार्क बैंड ने भगवान राम को समर्पित करते हुए एक नया गीत भी तैयार किया है.

8vlkjics

बैंड के संस्थापक कुशल बत्रा ने इस बारे में कहा, 'ये हमारे लिए भी एक सुनहरा अवसर है. टूरिस्ट के आने से हमें ज्यादा काम मिलेगा. हम ज्यादातर लखनऊ में परफॉर्म करते हैं लेकिन यहां (अयोध्या) पर परफॉर्म करना, बेहद अलग है.'

v6m1cfi

अयोध्या के एंट्री गेट पर नए बने पिलर पर भी रंगाई का काम चल रहा है. इन्हें स्वागत द्वार की तरह प्रयोग में लाया जाएगा. बारिश की वजह से सौंदर्यीकरण का काम जरूर प्रभावित हो रहा है लेकिन कॉन्ट्रैक्टर विक्की कोली को उम्मीद है कि वक्त रहते सभी काम पूरा कर लिया जाएगा. जब उनसे पूछा गया कि समय कम रह गया है और ऐसे में इतना काम कैसे पूरा होगा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'सब राम भगवान की माया है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव