मध्य प्रदेश : अतिक्रमण हटाने आई टीम से कहासुनी के बाद महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले में एक महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना अटवास गांव की है.

मध्य प्रदेश : अतिक्रमण हटाने आई टीम से कहासुनी के बाद महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

ग्रामीणों ने राजस्व टीम पर हमला कर दिया.

खास बातें

  • MP के देवास जिले की घटना
  • महिला ने खुद को लगाई आग
  • ग्रामीणों ने अधिकारियों को पीटा
देवास:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास जिले में एक महिला ने खुद को आग लगा ली. घटना अटवास गांव की है. बीते मंगलवार महिला के फार्म पर अतिक्रमण हटाने आई टीम से कहासुनी के बाद महिला ने यह कदम उठाया. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने राजस्व अधिकारियों पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने उनपर पथराव भी किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार अतिक्रमण हटाने आई राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम से कहासुनी के बाद महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई. देखते ही देखते वहां तनाव फैल गया. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर पथराव करना शुरू कर दिया. अधिकारियों से मारपीट की गई. महिला को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज जारी है. महिला की हालत स्थिर बनी हुई है.

VIDEO: जयपुर : पुलिस थाने के सामने महिला की खुदकुशी के पीछे क्या वजह?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com