
भोपाल: मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना वायरस का प्रकोप बड़ी ही तेजी के साथ बढ़ रहा है। जिसके कारण लॉकडाउन पहले से लागू किया जा चुका है। अब 31 अगस्त तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है।
राज्य शासन ने कोरोना वायरस एवं उससे जनित बिमारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों को 31 अगस्त 2020 तक बंद रखने के आदेश दिये है। #JansamparkMP pic.twitter.com/61t2gODRzU
— School Education Department, MP (@schooledump) July 30, 2020
यूपी में बेकाबू हुआ कोरोनाः सरकार के प्रयासों को धूल चटा रहे, नियम तोड़ने वाले
27 जुलाई तक का कोरोना अपडेट
भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 49,931 नए केस सामने आए हैं। यह लगातार 5वां दिन है, जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले एक दिन में इतने केस कभी सामने नहीं आए।
कोरोना काल में लगातार 12 घंटे ऑनलाइन पढ़ा रहे मैथेमैटिक्स गुरू
वहीं पिछले 24 घंटों में 708 और लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कुल कोरोना केस- 14,35,453 हैं। पिछले 24 घंटे में सामने आए मरीजों की संख्या 49,931 है।
जबकि 24 घंटे में मौतों का आंकड़ा 708 पहुंच चुका है। देश के अंदर इस समय कोरोना के कुल सक्रिय मामले 9,17,568 हैं। कोरोना से अब तक कुल 32,771 लोगों की मौतें हुई हैं। जबकि रविवार को 5,15,472 लोगों के टेस्ट किये गये हैं।
कोरोना की जांच हुई फ्री, रिफंड देगी सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने किया एलान
यूपी कांग्रेस ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में योगी सरकार को पूरी तरह फेल करार देते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है और सरकार मुंह ढंककर सो रही है। पार्टी का कहना है कि राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अस्पतालों की कमी है, मरीज दर दर की ठोकर खा रहे हैं।