Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले सामने आए, स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 लाख के पार

Coronavirus Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 775 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34,968 हो गई.

Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में रिकॉर्ड 52,123 नए मामले सामने आए, स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 लाख के पार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Updates: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई. वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 52,123 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में 775 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34,968 हो गई. देश में कोविड-19 के 5,28,242 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.44 फीसदी है. कुल संक्रमितों की संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल है. अब तक देश में 1.8 करोड़ जांच हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 जुलाई तक 1,81,90,382 नमूनों की जांच हुई. वहीं 4,46,642 नमूनों की जांच बुधवार को हुई. वहीं पिछले 24 घंटे में 775 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र में 298, कर्नाटक में 92, तमिलनाडु में 82, आंध्र प्रदेश में 65, पश्चिम बंगाल में 41, उत्तर प्रदेश में 33, दिल्ली में 26, पंजाब में 25, गुजरात में 24, जम्मू-कश्मीर में 15, मध्य प्रदेश में 13 और तेलंगाना में 12 लोगों की मौत हुई. बिहार और झारखंड में नौ-नौ लोगों की मौत हुई. वहीं हरियाणा में सात, राजस्थान में छह, ओडिशा में पांच, असम में चार, गोवा में तीन, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में दो-दो, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus in India Latest Updates in Hindi:

Jul 30, 2020 11:38 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 1,203 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 1,203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 के पार पहुंची. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 169 हुई.
Jul 30, 2020 10:10 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 52,123 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 15,83,792 पर पहुंची, 775 संक्रमितों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 34,968 हुई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 5,28,242 मरीजों का इलाज चल रहा जबकि 10,20,582 लोग स्वस्थ हुए.

Jul 30, 2020 09:07 (IST)
त्रिपुरा ने 4 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन.
Jul 30, 2020 09:01 (IST)
मणिपुर सरकार ने लॉकडाउन के कारण फंसे म्यामां के 21 नागरिकों को वापस भेजा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मणिपुर सरकार ने तेंगनोपाल जिले में भारत-म्यामां सीमा पर स्थित एक शहर में फंसे म्यामां के 21 नागरिकों को बुधवार को उनके देश भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ये लोग मोरे शहर में फंस गए थे.
Jul 30, 2020 06:54 (IST)
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 540 नए मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 19,419 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज 15 और लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से जम्मू-कश्मीर में अभी तक 348 लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल 7,749 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 11,322 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Jul 30, 2020 06:29 (IST)
आगरा में कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1701 हो गयी है। यह जानकारी जिलाधिकारी ने दी. जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि 24 नये मामले सामने आने से यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1701 हो गयी है. उन्होंने बताया कि वहीं छह मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
Jul 30, 2020 06:01 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही, राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर बुधवार को 8,515 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बुधवार को 229 नए मामले सामने आये.