छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन में पुलिस ने शख्स पर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे - बर्बरता का Video वायरल

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा अधेड़ के साथ बर्बर तरीके से मारपीट का मामला सामने आया है.

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन में पुलिस ने शख्स पर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे - बर्बरता का Video वायरल

छत्तीसगढ़ : लॉकडाउन में पुलिस द्वारा अधेड़ के साथ बर्बर तरीके से मारपीट

अंबिकापुर:

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा अधेड़ के साथ बर्बर तरीके से मारपीट का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी किस तरह डंडे से ताबड़तोड़ मारपीट कर रहा है. यह वीडियो प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में जब डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को आम जनता से सख्ती से पेश नहीं आने का आदेश दिया है. तब इस तरह की तस्वीरें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं.

रायपुर में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन

मामला गांधीनगर थानाक्षेत्र के डिगमा का है. जहां सोमवार की शाम लगभग 7 बजे पीड़ित व्यक्ति की दूध लाने की बात पर विवाद हो गया. वाद-विवाद बढ़ने पर आसपास के लोगों नें इस बात की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के जितेंद्र यादव नें अधेड़ के साथ बर्बर तरीके से मारपीट की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: अपने अधिकारी को बीट गार्ड ने डांटा, कहा- दस्तखत करिए! यहां अपराधी हो आप

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित नहीं मारने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी लगातार उस पर डंडे बरसाता रहा. कुछ महिलाओं और स्थानीय लोगों नें भी उसे रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिसिया रौब के सामने वे सब बेबस नज़र आये.