
अपराधी बबलू प्रधान (फाइल फोटो).
काले तेल का सरगना बबलू प्रधान यूपी के अलीगढ़ के थाना इगलास की पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. उसके तीन साथियों को पकड़ लिया गया है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन से पहले इलाके के गांव मोहकमपुर निवासी बबलू प्रधान के एक गोदाम पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी. जहां से भारी मात्रा में स्प्रिट और काला तेल बरामद हुआ था. इस मामले में आरोपी बबलू जो कि गांव का प्रधान भी है, वांछित चल रहा था. उसे इगलास पुलिस ने 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था और उसी की स्कॉर्पियो कार में बिठाकर उसे थाने ले आई थी.
एसपी देहात अरुण शरण ने बताया शातिर बबलू प्रधान पुलिस को चकमा देकर थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया. फरार होने के कुछ ही देर बाद आरोपी बबलू थाने लौटकर आया और अपनी स्कॉर्पियो कार को भी वहां से लेकर फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. फरार आरोपी पर हत्या का प्रयास व अन्य गंभीर धाराओं में भी करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
बबलू के तीन सहयोगियों को पकड़ लिया गया है जिनमें उसका एक भतीजा भी है. पुलिस ने शातिर बबलू प्रधान को संरक्षण देने वाले उसके क़रीबी नोबल चौधरी को गिरफ़्तार किया है. नोबल चौधरी को अवैध असलाह व कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं शातिर अपराधी बबलू प्रधान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है.