मध्‍य प्रदेश: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कोरोना संक्रमित CM शिवराज सिंह को किया फोन, हालचाल जाने

प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सियासत को आपसी संबंधों से परे रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan) को फोन किया और उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली.

मध्‍य प्रदेश: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कोरोना संक्रमित CM शिवराज सिंह को किया फोन, हालचाल जाने

कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को फोन कर उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली (फाइल फोटो)

भोपाल:

Covid-19 Pandemic: देश में कोरोना वायरस की महामारी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. भारत में कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़कर 15 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. विभिन्‍न प्रदेशों के कई राजनेता भी कोरोना से संक्रमित हैं. मध्‍य प्रदेश की बात करें तो यहां के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव हैं और भोपाल के चिरायु अस्‍पताल में भर्ती हैं. ऐसे समय जब बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है, प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने सियासत को आपसी संबंधों से परे रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan) को फोन किया और उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी ली. कमलनाथ ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, 'शिवराज जी से आज फ़ोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.'

गौरतलब है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के समर्थन माने जाने वाले ड़ेढ़ दर्जन से अधिक कांग्रेस विधायकों के इस्‍तीफे के बाद ही मध्‍य प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्‍व में बीजेपी की सरकार बनने का रास्‍ता साफ हुआ है. शिवराज ने कमलनाथ की सरकार को बेदखल करके राज्‍य के सीएम पद की शपथ ली है. इसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी काफी तल्‍ख हो गए हैं.

कोरोना महामारी की बात करें तो मध्‍य प्रदेश में अब तक इसके 29, 217 केस सामने आए हैं, इसमें एक्टिव केसों की संख्‍या 8044 है. 20 हजार 343 लोग इलाज के बाद कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. कोरोना के कारण अब तक प्रददेश में 830 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com