
Viral Video: लड़की बजा रही थी म्यूजिक, अचानक पीछे आकर खड़ा हो गया हिरण और फिर...
हिरण (Deer) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. एक लड़की हार्प बजा रही थी, तभी पीछे से हिरण गुजर रहा था. लड़की का म्यूजिक सुन, हिरण वहीं रुक गया और म्यूजिक (Woman Plays Harp, Deer Stops To Listen) सुनने लगा. हिरण दूर से उसके करीब आ गया और म्यूजिक का आनंद लेने लगा. ट्विटर पर इस वीडियो को वेलकम टू नेचर नाम के पेज ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
दो बच्चों के बीच हुआ कुश्ती का मुकाबला, पटखनी देख रेसलर बोला- 'नन्हे पहलवान...' - देखें Cute Video
अनुपम खेर कोरोना की वैक्सीन ना मिलने से लगे रोने, Video शेयर कर बोले- जुलाई और अगस्त भी बीतेगा...
मलाइका अरोड़ा ने अपने काले घने बालों का सीक्रेट किया शेयर, इस घरेलु नुस्खे से रखती हैं बालों को स्वस्थ... देखें Video
उपर्युक्त वीडियो में एक लड़की को एक पार्क में संगीत वाद्य यंत्र वीणा बजाते हुए दिखाया गया है. दिलचस्प है, आसपास के क्षेत्र में एक हिरण उसकी ओर आया और उसको म्यूजिक सुनने के लिए रुक गया. जानवर मधुर संगीत का आनंद लेते हुए दिखाई दिया और लड़की के करीब आता दिखा. कुछ ही देर में वो भागा तो लड़की डर गई. उसको नहीं पता था कि हिरण उसके पीछे खड़ा है.
देखें Viral Video:
Deer stops to listen to harp pic.twitter.com/zagX5fgVYp
— Welcome To Nature (@welcomet0nature) July 28, 2020
ट्विटर पर इस वीडियो को 28 जुलाई को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स और कमेंट्स आ चुके हैं.
क्लिप में वीणा बजाती महिला नाओमी एसवी है. उसने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर मूल क्लिप साझा की. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक हिरण ने मेरे वीणा सत्र को डिज्नी फिल्म में बदल दिया."
ट्विटर पर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
The end is really funny
— Μικροασβός (@2eaterist) July 28, 2020
Doesn't this qualify her for Disney princess status?
— Techni Myoko (@NeoTechni) July 28, 2020
Listening to such music with so big ears must be an absolute pleasure.
— Marko Andolšek (@MareAndi) July 28, 2020
Harp is beautiful.
— Zxlsoul777 (@zxlsoul777) July 28, 2020
Deer is beautiful
Song is beautiful.
Lady playing the harp is beautiful too.