कोरोना अपडेट: देश में संक्रमितों की संख्या 15 लाख, 24 घंटे में 47,704 नए केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में प्रतिदिन के मामलों में सबसे कम है। इन नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,31,219 हो गई।

नई दिल्ली: देश में कोरोना अपना पैर फैलाता ही जा रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी हर रोज नए केस बढ रहे हैं। सोमवार को देश में एक बार फिर नए कोरोना केस का आंकड़ा 50 हजार के करीब जा पहुंचा। लेकिन दिल्ली और मुंबई से राहत की खबर है। यहां कोरोना के मामले घट रहे हैं। विश्व की बात करें तो अभी तक कुल 16,409,902 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 652,531 लोगों की जान जा चुकी है।

 देश में 15 लाख के करीब कोरोना मामले

बता दें कि मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है। जिसमें से 9.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।

-कुल एक्टिव केस- 496988
-ठीक हो चुके मरीज- 952743
-कोरोना से कुल मौतें- 33425
-24 घंटे में आए नए मामले- 47,704
-24 घंटे में हुई मौत का आंकड़ा- 654
-कुल कोरोना मामले- 14,83,157

छत्तीसगढ़ में 245 और लोग संक्रमित

छत्तीसगढ़ में 245 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 7,863 हो गई है। राज्य में सोमवार को 228 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मृत्यु हुई है।

झारखंड के 3,704 लोग हुए ठीक

झारखंड के 8,349 संक्रमितों में से 3,704 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसके अलावा 4,560 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 85 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 5,339 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 457 नमूने संक्रमित पाए गए।

ये भी देखें: अयोध्या में ऐसा होगा विकास, दिखाई देगी त्रेता युग की झलक, तेजी से हो रहा काम

झारखंड में 457 नए केस

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 और व्यक्तियों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 85 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 457 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,349 हो गई है।

फरीदाबाद में 170 नए केस

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 170 नए मामले सामने आए। अब तक जिले में इस महामारी से 124 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमितों की संख्या 7931 पहुंच गई हैं, जबकि 6217 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

MP में संक्रमितों की संख्या 28,000 पार

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 789 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 28 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 820 हो गई है।

प्रदेश में कुल 28,589 संक्रमितों में से अब तक 19,791 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,978 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। सोमवार को 659 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

ये भी देखें: राजस्थान ड्रामा: गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक, होगा ये बड़ा फैसला

राजस्थान में 1134 नए मामले, 9 मौतें

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 9 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 633 हो गई है। राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 37,564 हो गई जिनमें से 9997 मरीजों का अभी इलाज चल रहा हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

उत्तराखंड में कोरोना से 3 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से 3 और लोगों की मौत हो गई जबकि सोमवार को 224 नए सामने आने के बाद पीडितों की संख्या बढ़कर 6328 हो गई। प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या अब 66 हो गई है। प्रदेश में अब तक कुल 3675 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 2549 मरीजों का इलाज चल है। प्रदेश में कोविड-19 के 38 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।

मुंबई में घट रहे केस

मुंबई में भी रोजाना नए केस घट रहे हैं। महाराष्ट्र के कुल केस में मुबंई की हिस्सेदारी घट रही है। सोमवार को मुंबई में नए कोरोना केस 1021 दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में कुल केस 3,83,723 हैं। इनमें मुंबई का हिस्सा 1।1 लाख के करीब है। ये हिस्सेदारी करीब 29 फीसदी है जबकि अप्रैल के आखिर में महाराष्ट्र के 67 फीसदी मामले सिर्फ मुंबई से थे।

ये भी देखें: बुरे फंसे TikTok स्टार्स: इन पांच को हुई 2-2 साल की जेल, लगा ऐसा आरोप

दिल्ली में 24 घंटे में 26 की मौत

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार दोपहर जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 3,853 हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 10,994 रोगियों का इलाज चल रहा है। रविवार को इनकी संख्या 11,904 थी। मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत है सोमवार के बुलेटिन के मुताबिक कोविड अस्पतालों में 12436 बेड खाली हैं। बुलेटिन के मुताबिक 1,16,372 मरीज ठीक हो गए हैं। दिल्ली में कुल 9,58,283 जांच हुई है। सोमवार को निषिद्ध क्षेत्र की संख्या 716 है।

दिल्ली में दो महीने में सबसे कम 613 नए केस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 613 नए मामले सामने आए, जो पिछले दो महीने में प्रतिदिन के मामलों में सबसे कम है। इन नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,31,219 हो गई। यहां उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार कम हो रही है और मरीजों के ठीक होने की दर 88 प्रतिशत हो गई है।

ये भी देखें: चीन में मचा हड़कंप! अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने किया ऐसा काम, बढ़ा तनाव

इससे पहले 26 मई को 412 मामले आए थे और उस समय मृतकों की संख्या 288 थी। उस वक्त संक्रमण के 14,465 मामले थे। इसके बाद 27 मई को 792 मामले सामने आए। इसी तरह 20 जुलाई को 954 और इसके अगले दिन 1,000 से ज्यादा मामले आए।