Bhojpuri Gana: रितेश पांडेय ने 'मैं जोगिया का जोगी हूं' से मचाया धमाल, रिलीज होते ही छा गया सॉन्ग

Bhojpuri Gana: भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) दर्शकों के लिए नया गाना लेकर आ गए हैं. रितेश पांडेय के सॉन्ग ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है.

Bhojpuri Gana: रितेश पांडेय ने 'मैं जोगिया का जोगी हूं' से मचाया धमाल,  रिलीज होते ही छा गया सॉन्ग

Bhojpuri Gana: रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) ने नए गाने से मचाया धमाल

नई दिल्ली:

Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा के उभरते हुए सितारे रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) दर्शकों के लिए हर उत्सव के मौके पर नया गाना लेकर आते हैं. इन दिनों सावन का मौसम चल रहा है, लिहाजा रितेश पांडेय (Ritesh Pandey Song) दर्शकों के लिए बोल-बम सॉन्ग लेकर सामने आए हैं. रितेश पांडेय के भोजपुरी सॉन्ग (New Bhojpuri Song) ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है. उनके नए गाने का नाम 'मैं जोगिया का जोगी हूं' (Main Jogiya Ka Jogi Hoon) है. उनका गाना भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

आलिया भट्ट ने स्टेज पर की प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की ऐसी नकल, ठहाके लगाते दिखे सलमान खान- Video

रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) के नए भोजपुरी सॉन्ग (New Bhojpuri Song)'मैं जोगिया का जोगी हूं' (Main Jogiya Ka Jogi Hoon) को यूट्यूब पर अभी तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को बीते 19 जुलाई को रिलीज किया गया था. गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड म्यूजिक यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है. गाने में रितेश पांडेय ने ही आवाज दी है और परफॉर्म भी किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सपना चौधरी ने 'कुर्ता पजामा' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, इंटरनेट पर मची Video की धूम

रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) के नए भोजपुरी सॉन्ग (New Bhojpuri Song)'मैं जोगिया का जोगी हूं' (Main Jogiya Ka Jogi Hoon) के बोल आर आर पंकज ने लिखा है, जबकि इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. रितेश पांडेय का गाना खूब धूम मचा रहा है. इससे पहले रितेश पांडेय और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'चुनरी झलकऊआ' (Chunari Jhalkauva) ने धमाल मचाया था.