फिर कानपुर कांड! पुलिस की टीम पर हमला, अपराधी ऐसे हुआ फरार

बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गये हैं कि पुलिस टीम पर हमला करने से बाज नहीं आ रहें हैं। कानपुर के बाद अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से ये मामला प्रकाश में आया है।

Published by Ashiki Patel Published: July 27, 2020 | 9:44 pm
Modified: July 27, 2020 | 10:07 pm

गाजीपुर: बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गये हैं कि पुलिस टीम पर हमला करने से बाज नहीं आ रहें हैं। कानपुर के बाद अब उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से ये मामला प्रकाश में आया है। जहां एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश के परीजनों द्वारा हमला किया गया है। हालांकि बदमाश को पुलिस ने तो पकड़ लिया था। लेकिन परीजनों द्वारा पुलिस टीम से हाथापाई के दौरान बदमाश भागने में कामयाब हो गया।

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा 2020: अब सभी को मिली अनुमति, अब तक 534 ई-पास जारी

नगसर थाने क्षेत्र के नूरपुर का मामला

नगसर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की बीती रात सूचना मिली की एक व्यक्ति जिसका नाम अमित है। वो असलहे के साथ घुम रहा है, जिससे गांव के लोग दहशत में हैं कि कहीं कोई घटना ना कर दे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस असलहा लेकर घुम रहें बदमाश को पकड़ने गई। अमित नामक बदमाश को पकड़ भी लिया गया और गाड़ी में बैठा भी लिया गया, लेकिन उसके परीजनों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमिपूजन के लिए भेजी गई यहां से मिट्टी, उज्जैन की भस्म और ये पवित्र जल

पुलिस टीम से हाथापाई के दौरान बदमाश हुआ फरार

नगसर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया की बदमाश अमित कुमार के परीजनों ने अमित को थाने ले जाते समय पुलिस टीम से हाथापाई करना शुरू कर दिया। इस दौरान मौका पाकर अमित पुलिस की गाड़ी से भाग निकला इस दौरान पुलिस की दुसरी टीम भी मौके पर पहुंच गई। और टीम पर हमला करने वाले 9 लोगों को पकड़ कर थाने लेकर चली आई।

ये भी पढ़ें: चीन के खिलाफ दोस्तों को एक साथ ला रहा US, लेकिन इसलिए नहीं हो रहा सफल

थानाध्यक्ष रमेश कुमार नाम बताया की पुलिस टीम पर हमला करने और अभियुक्त को भगाने के सहयोग करने के आरोप में सभी 9 लोगों का चलान किया जा रहा है और फरार हुए अभियुक्त के तलाश में पुलिस टीम लगा दि गई हैं, जल्द ही फरार अभियुक्त को पकड़ लिया जायेगा।

रिपोर्ट: रजनीश कुमार मिश्रा

ये भी पढ़ें: जिले में जारी कोरोना का कहर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिले 7 पॉजिटिव