
श्रीधर अग्निहोत्री
लखनऊ: आगामी पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। उनके साथ लगभग 300 लोग और इस कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगें। इसमें लालकृष्ण आडवाणी से लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हैं। इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी भूमि पूजन में शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ रामलला के दर्शन अवधि में बदलाव किया गया है। प्रथम पाली में दर्शन के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया गया।
ये भी पढ़ें: ठाकरे के भूमि पूजन संबंधी सुझाव पर विहिप भड़की, शिवसेना पर बोला बड़ा हमला
घंटे का होगा संबोधन
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त की सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुचेंगे। साकेत महाविद्यालय में प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। इसके बाद वह राम जन्मभूमि रवाना होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि जाएंगे। फिलहाल यह तय नहीं है कि पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे या पहले राम जन्मभूमि। इसके बाद भूमि पूजन के बाद ठीक एक घंटे का प्रधानमंत्री का संबोधन होगा। अयोध्या में भव्य आयोजन के लिए चैराहों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा।
पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर की आधारशिला इस कार्यक्रम के दौरान आने वाले अतिथियों सूची फाइनल कर ली गई है। इसे 50-50 के चार वर्गों में बांटा गया है। इनमें साधु-संत, अधिकारी-नेता, विहिप-न्यास के अलावा देश के 50 गणमान्य शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें: जिले में जारी कोरोना का कहर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिले 7 पॉजिटिव
शाम को सरयू घाट पर विशेष आयोजन
अयोध्या से फैजाबाद तक लाउडस्पीकर लगाकर मंत्रोच्चार और पीएम का भाषण प्रसारित किया जाएगा। दिन में भूमि पूजन के आयोजन के बाद शाम को सरयू घाट पर विशेष आयोजन की योजना है। शहर में प्रमुख स्थानों पर तोरणद्वार और कटआउट लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही रामलला के दर्शन अवधि में बदलाव किया गया है। प्रथम पाली में दर्शन के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था ने दर्शन अवधि में बदलाव किया है। अब प्रथम पाली में 7 बजे से 12 बजे तक रामलला के दर्शन हो सकेंगे। द्वितीय पाली में दो से 6 बजे तक दर्शन होते हैं। शनिवार व रविवार को लॉक डाउन के दिन केवल स्थानीय लोग ही राम लला के दर्शन करते हैं । बाकी के 5 दिन दर्शनार्थियों की भीड अधिक रहती है।
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: हटाए गए बिहार के स्वास्थ्य सचिव उदय सिंह कुमावत