
Coronavirus: देश में कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus Updates: देश में रविवार की शाम को समाप्त 24 घंटे में कोविड-19 से पीड़ित 36,145 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक दिन में इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की यह सबसे बड़ी संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 63.92 फीसदी हो गई है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर भी गिरकर 2.31 फीसदी रह गई है. रविवार को देश में कोविड-19 के मामले 13,85,522 पर पहुंच गए तथा ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 8,85,576 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों के मुकाबले 4,17,694 अधिक है. मंत्रालय ने बताया, ‘‘इलाज करवा रहे मरीजों की तुलना में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 1.89 गुना अधिक है.'' देश में एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 4,40,000 से अधिक जांच की गई, इसके साथ अब तक देश में कोविड-19 की 1.6 करोड़ से अधिक जांच हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को 114 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक इस वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 1,578 पहुंच गई.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हर गंभीर मरीज को आवश्यकतानुसार जीवन रक्षक इंजेक्शन टोसिलीजूमेब और प्लाजमा पद्धति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विशेषज्ञों का मानना है कि 'रैपिड एंटीजन जांच' ने दिल्ली में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती प्रदान की है. दिल्ली में कोविड-19 के मामलों का पता लगाने के लिये अब तक 9.46 लाख से अधिक जांच की जा चुकी हैं, और विशेषज्ञों ने जांच की अधिक संख्या का श्रेय पिछले महीने शुरू हुई एंटीजन जांच को दिया है.