दिल्ली में नाबालिग से रेप के आरोप में 40 साल का शख्स गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में कथित तौर पर एक नाबालिग बच्ची का अपहरण और बलात्कार करने के आरोप में 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

दिल्ली में नाबालिग से रेप के आरोप में 40 साल का शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुदामा ने नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया. (प्रतीकात्मक)

नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में कथित तौर पर एक नाबालिग बच्ची का अपहरण और बलात्कार करने के आरोप में 40 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी सुदामा, नबी करीम क्षेत्र का निवासी है और सदर बाजार में ठेला खींचने का काम करता है. पुलिस ने कहा कि घटना शुक्रवार रात को हुई जब आठ वर्षीय बच्ची घर के बाहर अपनी दादी के साथ सो रही थी. उन्होंने कहा कि आरोपी बच्ची को पास के एक स्थान पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

अभिनेत्री को शादी का झांसा देकर रेप के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार जब बच्ची की दादी नींद से जागी और बच्ची को नहीं पाया तो परिवार के एक सदस्य को इसकी खबर दी.
हालांकि बच्ची घर वापस आ गई, लेकिन अगले दिन उसके शरीर से खून बहने लगा जिसे देखकर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए और पुलिस को सूचना दी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली में जिस्मफरोशी का सबसे बड़ा रैकेट चलाने वाली सोनू पंजाबन को 24 साल की सजा

चूंकि पीड़िता केवल मराठी जानती थी, इसलिए पुलिस ने उसकी बात समझने के लिए मराठी भाषी एक महिला की सहायता ली. पीड़िता ने आपबीती सुनाई और आरोपी का हुलिया भी बताया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि सुदामा ने शराब के नशे में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं और पाक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.  



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)