महाराष्ट्र सरकार की गाड़ी की 'स्टीयरिंग' किसके हाथ में? उद्धव के बयान पर अजीत पवार ने शेयर की यह तस्वीर

उद्धव ठाकरे ने सामना में एक इंटरव्यू में कहा था कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार की गाड़ी की स्टियरिंग व्हील उनके हाथ में हैं, इसके अगले दिन ही उनके जन्मदिन पर उनके डिप्टी सीएम और नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देते हुए ट्रोल कर दिया.

महाराष्ट्र सरकार की गाड़ी की 'स्टीयरिंग' किसके हाथ में? उद्धव के बयान पर अजीत पवार ने शेयर की यह तस्वीर

उद्धव ठाकरे के बयान पर पर उनके डिप्टी सीएम ने ही उन्हें किया ट्रोल.

खास बातें

  • उद्धव के बयान पर पवार ने शेयर की तस्वीर
  • जन्मदिन पर ऐसे दी बधाई
  • ठाकरे के 'स्टीयरिंग व्हील' वाले बयान पर निशाना?
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) ने अपनी पार्टी शिवसेना के मुखपत्र सामना (Shivsena mouthpiece Saamna) में छपे एक इंटरव्यू में कहा था कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार की गाड़ी की स्टियरिंग व्हील उनके हाथ में है, इसके अगले दिन ही उनके जन्मदिन पर उनके डिप्टी सीएम और नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां देते हुए ट्रोल कर दिया. पवार ने उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो खुद एक गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बेठै हुए हैं, वहीं उद्धव पैसेंजर सीट पर बैठे नज़र आ रहे थे.

इस तस्वीर के साथ पवार ने लिखा, 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिवेसान के अध्यक्ष और महा विकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे जी को शुभकामनाएं. आपको लंबा और स्वस्थ ज़ीवन मिले.'

उनके इस ट्वीट में छिपा मैसेज बहुत छिपा नहीं रहा. बहुत से लोगों ने उनके इस ट्वीट को लेकर सवाल उठाए. एक यूजर ने पूछा, 'दादा, मुख्यमंत्री को बर्थडे विश करने के लिए इस फोटो को इस्तेमाल क्यों, जिसमें स्टीयरिंग व्हील आपके हाथ में है...क्या यह कोई इशारा है?'

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे की विपक्ष को चुनौती- हिम्मत है तो मेरी सरकार गिराओ

बता दें कि रविवार को सामना में छपे इंटरव्यू में सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार में अस्थिरता के सवाल पर बात की. उन्होंने इस दौरान विपक्ष को अपनी सरकार गिराने की चुनौती भी दी. ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार को गठबंधन से फायदा हो रहा है. बता दें कि पिछले साल शिवसेना ने अपनी विचारधारा से उलट विचारधारा वाली पार्टियों- एनसीपी और कांग्रेस के साथ समझौता कर लिया था. 

ठाकरे ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरी सरकार का भविष्य विपक्ष के हाथों में नहीं है. स्टीयरिंग व्हील मेरे हाथ में है. तिपहिया ऑटो गरीब लोगों की गाड़ी होती है. बाकी दोनों पीछे बैठे हैं.' उनका निशाना पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान पर था, जिसमें उन्होंने उद्धव सरकार को अस्थिर बताते हुए कहा था कि सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार तिपहिया, ऑटो-रिक्शा है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ आर्थिक चिंताओं को देखकर लॉकडान हटाने के पक्ष में नहीं, सामना से बोले उद्धव ठाकरे

ठाकरे ने कहा, 'सितंबर-अक्टूबर के लिए इंतज़ार क्यों करना. अगर आपको सरकार गिराने में मज़ा आता है तो हमारी सरकार अभी गिरा दीजिए. कुछ लोगों को काम का काम करने में मज़ा आता है और कुछ लोगों को बरबादी में. अगर आपको बरबादी है तो जाएं, गिराएं हमारी सरकार.' बता दें कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें पहले ही गिर चुकी हैं और अब वहां बीजेपी सत्ता में है. राजस्थान में भी ऐसी ही कुछ स्थिति है. वहीं महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी इसके अस्थिर होने का आरोप लगा रही है.

Video: महाराष्ट्र में कोरोना से 13656 मरीजों की मौत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com