इन मिसाइलों से लैस होगा राफेल विमान, सैकड़ों किलोमीटर दूर से कर सकता है अचूक वार

29 जुलाई को राफेल विमान (Rafale Fighter Jets) को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में अंबाला में शामिल किया जाएगा.

इन मिसाइलों से लैस होगा राफेल विमान, सैकड़ों किलोमीटर दूर से कर सकता है अचूक वार

29 जुलाई को Rafale को औपचारिक रूप से IAF में शामिल किया जाएगा

नई दिल्ली:

दुनिया का सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान माने जा रहे राफेल विमान (Rafale Fighter Jets) जल्द ही भारत आने वाले है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को हरियाणा के अम्बाला स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर राफेल विमान  (Rafale Fighter Jets)  लैंड करेगा. 29 जुलाई को राफेल विमान (Rafale Fighter Jets) को औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में अंबाला में शामिल किया जाएगा. जरूरत  पड़ने पर राफेल विमान को भारत चीन विवाद के बीच लद्दाख (Ladakh Standoff) में एक हफ्ते के भीतर तैनात भी किया जा सकता है. इस विमान को ताकतवर बना रही है इसमें लगने वाली मिसाइले. जिनकी अचूक और सैकड़ों किलोमीटर तक की मारक क्षमता दुश्मनों के लिए चिंता का विषय बन गई है. 

आज फ्रांस से उड़ान भरेंगे 5 राफेल विमान, चीन के साथ विवाद के बीच बढ़ेगी भारत की ताकत 

इसमें लगने वाली मिसाइलें

मीटोर मिसाइल: राफेल विमान में मीटोर Air to Air मिसाइल से सुसज्जित होगा जिसकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर है, यह बिना सीमा पार किए दुश्मन देश के विमान को तबाह कर सकता है. चीन और पाकिस्तान के पास यह क्षमता नहीं है. 

स्काल्प मिसाइल: मीटोर के अलावा दूसरा मिसाइल राफेल, स्काल्प होगा. स्काल्प की मारक क्षमता 600 किलोमीटर तक की है. यह अपनी जिसकी अचूक मारक क्षमता के लिए जाना जाता है. 

हैमर मिसाइल: चीन के साथ विवाद के बीच भारत ने हैमर मिसाइल भी एमरजेंसी तौर पर राफेल के लिए खरीदने का फैसला किया है. जिसकी मारक क्षमता 60 किलोमीटर है. 

वायुसेना के कमांडर लद्दाख में राफेल लड़ाकू विमानों को तैनात करने पर अगले सप्ताह चर्चा करेंगे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राफेल भारतीय वायु सेना के 17 वें स्क्वाड्रन ‘Golden Arrows' का हिस्सा बनेगा जो राफेल विमान से सुसज्जित पहला स्क्वाड्रन है. फ्रांस से यूएई के यात्रा के दौरान राफेल विमान के साथ हवा में ईंधन भरने वाले 2 रिफ्यूलर भी आएंगे. भारतीय वायु सेना के पायलट जिन्होंने राफेल विमान के उड़ान की ट्रेनिंग ली है वही विमान उड़ाकर लेकर भारत आएंगे. 

Video: क्या है राफेल विवाद, समझें