Live: पाकिस्तान पर बोले PM मोदी, कर रहे मन की बात

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 जुलाई को देश की जनता से एक बार फिर ‘मन की बात’ के जरिए रूबरू कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी इस कार्यक्रम मन की बात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Published by Vidushi Mishra Published: July 26, 2020 | 11:13 am
Modified: July 26, 2020 | 11:27 am

नई दिल्ली।  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 जुलाई को देश की जनता से एक बार फिर ‘मन की बात’ के जरिए रूबरू कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी इस कार्यक्रम मन की बात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बता दें, पीएम मोदी ने थोड़ी देर पहले ट्वीट कर कहा कि मन की बात कार्यक्रम में करगिल योद्धाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करूंगा। पीएम ने करगिल के शूरवीरों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी वीरता की कहानियां पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी।

ये भी पढ़ें… काशी का ऑनलाइन म्यूजियम: आएगा इतना काम, देगा मंदिरों की पूरी व सटीक जानकारी

पीएम मोदी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के सैनिकों की बहादुरी को याद किया है। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि हालांकि उस समय भारत पाकिस्तान से मित्रता चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर करगिल युद्ध का दुस्साहस किया था। पीएम मोदी ने कहा कि इस युद्ध में भारत के सच्चे पराक्रम की जीत हुई।

पीएम मोदी ने कहा कि करगिल का युद्ध जिन परिस्थितियों में हुआ वो भारत कभी भूल नहीं सकता है। पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने अपने यहां चल रहे आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए दुस्साहस किया था।

आगे पीएम मोदी ने कहा कि दुष्ट का स्वभाव ही होता है हर किसी से बिना वजह दुश्मनी लेना। पाकिस्तान ऐसा ही कर रहा था।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने 7 अगस्त को खादी दिवस को प्रोत्साहन देने के लिए देश की जनता को बढ़वा दिया है।

14वीं बार मन की बात आज

आपको बता दें, कि देश का दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 14वीं बार मन की बात आज करेंगे। साथ ही अगर पहले कार्यकाल को भी जोड़ दें तो ये 67वां ‘मन की बात’ कार्यक्रम है।

सकारात्मक बदलाव की कहानियों से परिचित

इससे पहले पीएम मोदी ने 11 जुलाई को ट्वीट कर कहा था, ‘मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि आप लोग सामूहिक प्रयास से आने वाली सकारात्मक बदलाव की कहानियों से परिचित होंगे।

ये भी पढ़ें… आज 11 बजे 67वीं बार ‘मन की बात’ करेंगे PM मोदी, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

आगे उन्होंने कहा- आप निश्चित रूप से ऐसी कहानियों को जानते होंगे, जहां सकारात्मक पहल ने लोगों की जिंदगी बदल दी है। आप ऐसी कहानियों और प्रयासों को इस महीने 26 जुलाई को प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए कृपया शेयर करें।’

इससे पहले 28 जून को पीएम मोदी ने संबोधित किया था। पीएम मोदी ने लोगों से अपने विचार और कहानियों को पहुंचाने के लिए कहा था और इसके साथ कहानियां पहुंचाने का माध्यम भी बताया था।

पीएम मोदी ने कहा था कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करने के कई तरीके हैं। आप 1800-11-7800 पर कॉल करके अपना संदेश साझा कर सकते हैं या फिर आप अपने विचार को नमो ऐप पर मौजूद प्लेटफॉर्म पर डाल सकते हैं. या चाहे तो MyGov पर लिख सकते हैं।

ये भी पढ़ें… चीन को फिर झटका: भारत ने किया बड़ा बदलाव, अब ऐसी होगी रेलवे की खरीद प्रक्रिया

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।