Rajasthan Political Crisis Updates: मुख्यमंत्री ही राज्यपाल को ‘‘असुरक्षित महसूस’’ करा रहे हैं- शेखावत

Rajasthan Political Crisis Updates: राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम गहलोत ने शनिवार को 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर नया प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा है.

Rajasthan Political Crisis Updates: मुख्यमंत्री ही राज्यपाल को ‘‘असुरक्षित महसूस’’ करा रहे हैं- शेखावत

Rajasthan Political Crisis Updates: जारी है राजस्थान का सियासी रण

Rajasthan Political Crisis Updates: राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच सीएम गहलोत ने शनिवार को 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर नया प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा है. इसे भेजने से पहले उन्होंने अपनी टीम के साथ गहन विचार विमर्श किया. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार शाम को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. बैठक में उन बिंदुओं पर चर्चा की गई जो राज्यपाल ने पहले के प्रस्ताव को लेकर उठाए थे. इसके बाद संशोधित प्रस्ताव को मंजूर किया गया. संशोधित प्रस्ताव में सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव किया है. तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने पहुंचा. प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस के पूरे प्रकरण पर सवाल उठाते हुए राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई.  
 

Jul 26, 2020 08:53 (IST)
शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना: मुख्यमंत्री ही राज्यपाल को ''असुरक्षित महसूस'' करा रहे हैं

राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजभवन में 'धरना' देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि जिस राज्य में मुख्यमंत्री खुद राज्यपाल को ''असुरक्षित महसूस'' कराते हैं, वहां राज्य के लोगों को मुख्यमंत्री के सामने अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाना बेकार है.
Jul 26, 2020 08:53 (IST)
लड़ाई लोकतंत्र बचाने की, जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति भवन तक जाएंगे: गहलोत

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि लोकतंत्र को बचाने की मौजूदा लड़ाई में अगर हमें राष्ट्रपति भवन या प्रधानमंत्री के घर के बाहर तक जाना पड़ा तो हम जाएंगे, हम इसमें चूकने वाले नहीं हैं.