अबुधाबी में अपने फ्लैट में मृत मिला भारतीय दंपति

अबुधाबी में एक भारतीय दंपति अपने फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. मीडिया खबरों में यह जानकारी दी गई.

अबुधाबी में अपने फ्लैट में मृत मिला भारतीय दंपति

प्रतीकात्मक तस्वीर.

दुबई:

अबुधाबी में एक भारतीय दंपति अपने फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. मीडिया खबरों में यह जानकारी दी गई. खलीज़ टाइम्स की खबर के अनुसार केरल के कोझिकोड जिले के जनार्दनन पाट्टेरी (57) और मिनिजा (52) करीब 18 वर्षों से अबुधाबी में रह रहे थे. खबर के अनुसार पाट्टेरी एक ट्रैवल एंजेसी में काम करते थे और हाल ही में उनकी नौकरी चली गई थी, वहीं मिनिजा चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं.

खबर में एक पारिवारिक मित्र के हवाले से कहा गया, 'वे शांत लोग थे. मुझे याद नहीं कि उनका किसी के साथ कोई विवाद था. पाट्टेरी की नौकरी चली गई थी. इससे पहले उन्होंने अपनी कार बेच दी थी. सारे मित्र और सहयोगी स्तब्ध हैं. यह अकल्पनीय है.' दंपति का एक बेटा है जो बेंगलुरु में काम करता है.

खबर के अनुसार पुलिस को दोनों गुरुवार रात को अपने फ्लैट के अंदर मृत मिले. एक सामाजिक कार्यकर्ता शवों को स्वेदश भेजने के मामले की पैरवी कर रहा है. दंपति की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. 
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com