Coronavirus: देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.57 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस करीब 6.5 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,85,522 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,661 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 705 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 8,85,577 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 32,063 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत है.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
Coronavirus India: चेन्नई में दिखा लॉकडाउन का असर
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कोरोनावायरस के चलते कई राज्यों ने साप्ताहिक लॉकडाउन लागू करना शुरू किया है. इसी के मद्देनजर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज लॉकडाउन का काफी असर देखने को मिल रहा है. चेन्नई में सड़के वीरान नजर आ रही हैं. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की आवाजाही पर पाबंदी नहीं है.
Coronavirus India: धारचूला में कोरोनावायरस के 15 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बॉर्डर से सटे धारचूला में कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. वहां की सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं और लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है.
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना के 611 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 611 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 35,909 हो गई है. 25,353 लोग ठीक हो चुके हैं. 9,935 एक्टिव केस हैं. अब तक 621 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: ओडिशा में कोरोना के 1,376 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 1,376 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 25,389 हो गई है. 15,928 लोग ठीक हो चुके हैं. 9,287 एक्टिव केस हैं.
Coronavirus Updates: 24 घंटों में इन 5 राज्यों में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
NDTV संवाददाता के अनुसार, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 9251 मामले सामने आए और 257 लोगों की मौत हुई. आंध्र प्रदेश में 7813 मामले सामने आए और 52 मौत, तमिलनाडु में 6988 मामले और 89 की मौत, कर्नाटक में 5072 मामले और 72 लोगों की मौत हो गई. बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2971 मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में 42 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,85,522 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,661 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 705 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 8,85,577 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और कुल 32,063 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत है.
Coronavirus India: कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के बीच कई राज्यों में सप्ताहांत लॉकडाउन, नागपुर में जनता कर्फ्यू
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए शनिवार को कई राज्यों में सप्ताहांत लॉकडाउन लागू रहा. एक दर्जन से अधिक राज्य आर्थिक गतिविधियों में जान फूंकने और संक्रमण के मामलों पर काबू पाने के मद्देनजर आंशिक लॉकडाउन का विकल्प चुन चुके हैं. हालांकि बिहार में 16 जुलाई से और मणिपुर में 23 जुलाई राज्यव्यापी लॉकडाउन लागू है. वहीं, त्रिपुरा सरकार ने भी सोमवार से राज्यव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है.
Coronavirus India: केरल में कोविड-19 के उपचार की दरें तयन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने शनिवार को निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए दरें निर्धारित करने संबंधी आदेश जारी किया और इस बाबत दिशा-निर्देश भी जारी किए. प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि करुण्य आरोग्य सुरक्षा पद्धति (केएएसपी) के तहत पैनल में शामिल सभी निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया गया है. सरकारी अस्पतालों द्वारा निजी अस्पतालों में रेफर किए गए उन मरीजों के लिए भी ये दरें लागू होंगी, जो केएसएपी के दायरे में नहीं आते.
Coronavirus India: कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन’
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी. कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी.
Coronavirus Updates: नगालैंड में कोरोना से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नगालैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण की वजह से पहले व्यक्ति की मौत हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि 50 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,289 हो गई है. इन सभी चार लोगों की मौत दीमापुर जिले में हुई है.
Coronavirus Updates: 24 घंटे में 4,42,031 सैंपल टेस्ट
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में 4,42,031 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. पहली बार सरकारी लैब्स ने 3,62,153 सैंपल टेस्ट कर रिकॉर्ड बनाया है. 79,878 सैंपल प्राइवेट लैब्स ने टेस्ट किए हैं.
बिहार में कोविड-19 के 2,803 नए मामले, मरने वालों की संख्या 232 हुई
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 11 लोग की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 232 लोग की मौत हुई है.
मेघालय में कोविड-19 के 59 नए मामले, कुल संख्या 646 हुई
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मेघालय में शनिवार को कोविड-19 के 59 नए मामले आने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में अभी तक 646 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज आए 59 नए मामलों में बीएसएफ के छह कर्मी और चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
पुणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,891 नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,891 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 66,965 हो गई.
बिहार : कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को 'विशेष परिवार पेंशन'
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी.
झारखंड में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, संक्रमण के 277 नये मामले सामने आए
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से रांची और जमशेदपुर में दो -दो और व्यक्तियों समेत सात की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 83 हो गई है. पिछले चैबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 277 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7841 हो गयी है.
नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण की वजह से पहले व्यक्ति की मौत हुई थी.