Coronavirus: देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.57 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस करीब 6.5 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना 40 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. बीते दिन स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 48,916 नए मामले सामने आए हैं. करीब 49 हजार नए मामले आने के बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई है. वहीं इन 24 घंटों में 757 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मृतकों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 31,358 पर पहुंच गया है, हालांकि इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 8,49,432 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.62 फीसदी पर पहुंच गया है तो वहीं रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है. यह अब बढ़कर 63.53 फीसदी हो गया है.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
Coronavirus India: कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन’
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी. कैबिनेट सचिवालय के विशेष सचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के निकटतम परिजन को मौजूदा लाभ के अलावा अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी.
Coronavirus Updates: नगालैंड में कोरोना से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नगालैंड में कोरोनावायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण की वजह से पहले व्यक्ति की मौत हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि 50 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,289 हो गई है. इन सभी चार लोगों की मौत दीमापुर जिले में हुई है.
Coronavirus Updates: 24 घंटे में 4,42,031 सैंपल टेस्ट
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में 4,42,031 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. पहली बार सरकारी लैब्स ने 3,62,153 सैंपल टेस्ट कर रिकॉर्ड बनाया है. 79,878 सैंपल प्राइवेट लैब्स ने टेस्ट किए हैं.
बिहार में कोविड-19 के 2,803 नए मामले, मरने वालों की संख्या 232 हुई
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 11 लोग की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 232 लोग की मौत हुई है.
मेघालय में कोविड-19 के 59 नए मामले, कुल संख्या 646 हुई
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार मेघालय में शनिवार को कोविड-19 के 59 नए मामले आने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में अभी तक 646 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि आज आए 59 नए मामलों में बीएसएफ के छह कर्मी और चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
पुणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,891 नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,891 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 66,965 हो गई.
बिहार : कोविड-19 से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को 'विशेष परिवार पेंशन'
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार बिहार कैबिनेट ने राज्य में ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को विशेष परिवार पेंशन देने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी.
झारखंड में कोरोना वायरस से सात और लोगों की मौत, संक्रमण के 277 नये मामले सामने आए
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से रांची और जमशेदपुर में दो -दो और व्यक्तियों समेत सात की मौत हो गयी जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 83 हो गई है. पिछले चैबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 277 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7841 हो गयी है.
नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण की वजह से पहले व्यक्ति की मौत हुई थी.