देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. (फाइल फोटो)
Coronavirus LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (COVID-19) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.57 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस करीब साढ़े 6 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगभग हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गई है. पिछले 24 घंटों (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 757 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 8,49,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 31,358 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11.62 प्रतिशत है.
Coronavirus India Updates in Hindi:
Coronavirus Updates: 24 जुलाई को सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए
NDTV संवाददाता के अनुसार, ICMR ने जानकारी दी है कि 24 जुलाई को सबसे ज्यादा 4,20,898 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अब तक 1,58,49,068 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए हैं.
Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में कोरोना के 48916 नए मामले
NDTV संवाददाता के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,36,861 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,916 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 757 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. 8,49,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 31,358 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11.62 प्रतिशत है.
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना से 8 और मौत, 958 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को 8 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 602 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 958 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या 34,178 हो गई है, जिनमें से 9029 रोगियों का उपचार चल रहा है.
Coronavirus India: झारखंड में कोरोना के 398 नए मामले, 9 और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के संक्रमण से रांची में तीन और जमशेदपुर में दो और व्यक्तियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 76 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 398 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 7564 हो गई.
Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 426 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 426 और लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6819 हो गई है. राज्य में पिछले दो दिनों में कोरोना से संक्रमित 7 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज कुल 426 नए लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
Coronavirus India: बिहार में कोरोना के 1820 नए मामले
NDTV संवाददाता के अनुसार, बिहार में शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 1820 मरीज मिले और 7 लोगों की मौत हुई. राजधानी पटना में ही 553 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. राज्य सरकार का दावा है कि शुक्रवार को 1873 लोग ठीक भी हुए हैं. एक मरीज ने AIIMS पटना में आत्महत्या कर ली.
हरियाणा में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या शुक्रवार को 382 हो गई. वहीं इसके 780 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 29,755 है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया कि कोरोना वायरस से बेहद प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गुड़गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में 426 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6819 हो गई है. राज्य में पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज कुल 426 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य में वर्तमान हालात भारी अव्यवस्था की ओर इशारा कर रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश डा. रविरंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त टिप्पणी की.