मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं.

खास बातें

  • CM शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव
  • मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी इसकी जानकारी
  • कहा- संपर्क में आए लोग कोरोना टेस्ट करवा लें
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कुछ देर पहले खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. CM ने ट्वीट किया, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.'

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा. मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है. मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे. मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले, वह अपना टेस्ट करवा लें.'

उन्होंने आगे कहा, 'कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है. मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं.  मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी करेंगे. मैं स्वयं भी क्वारंटाइन रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा. आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहें और गाइडलाइन का पालन जरूर करें.'

भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने व उनके इलाज पर कहा, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वो सामान्य आदमी की तरह चिरायु अस्पताल में इलाज कराएंगे. किसी प्रकार की कोई खास सुविधा नहीं चाहिए.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: देश में कोरोनावायरस के मामले 13.36 लाख पार