
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर गोली क्यों मारी गई
दिल्ली के तुगलक रोड इलाके के लोधी एस्टेट (Lodhi Estate) में सरकारी कोठी नंबर 61 में गोली लगने से 2 CRPF जवानों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे तुगलक रोड थाने की पुलिस को जानकारी मिली की लोधी स्टेट की 61 नम्बर कोठी में कई राउंड फायरिंग हुई है. ये खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां जाकर देखा कि सीआरपीएफ एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर ज़मीन पर पड़े थे और उनको गोली लगी हुई थी. दोनों की मौत हो चुकी थी. जानकारी के मुताबिक CRPF के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरथ सिंह को गोली मार दी और फिर सब इंस्पेक्टर ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
@DelhiPolice@crpfindia@ndtvindia@ndtv
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 24, 2020
दिल्ली के वीवीआईपी इलाके लोधी स्टेट में एक कोठी में फायरिंग,सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर दशरथ सिंह और सबइंस्पेक्टर करनैल सिंह की मौत,आपस में हुई कई राउंड फायरिंग,जाँच में जुटी दिल्ली पुलिस pic.twitter.com/0Q9E63X9aA
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी वेबसाइट को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बंद करवाया
Coronavirus: दिल्ली में कोविड-19 रिकवरी रेट 86.40 प्रतिशत हुआ, शुक्रवार को आए 1025 नए मामले
विहिप के द्वारा राम मंदिर की नींव में डालने के लिए अयोध्या रवाना की गई दिल्ली के 11 स्थानों की मिट्टी
बता दें कि 61 लोधी एस्टेट बंगला केंद्रीय गृह मंत्रालय ( MHA) को अलॉट है. सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को गोली उस वक्त मारी जब इंस्पेक्टर अपने कमरे में खाना खा रहे थे.उसके बाद बंगले के एंट्रेंस गेट के पास बने गार्ड रूम के पास SI ने खुद को गोली मार ली. सब इंस्पेक्टर जम्मू कश्मीर का रहने वाला है और इंस्पेक्टर हरियाणा का रहने वाला है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों 61 नंबर लोधी एस्टेट कोठी में ही रहते थे. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर गोली क्यों मारी गई. इस घटना का अब तक कोई चश्मदीद नहीं मिला है. दोनों ही CRPF की 122 बटालियन में तैनात थे.
Video: सुरक्षा बलों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले