
Uma Bharti ने ndtv से की खासबातचीत
राम मंदिर से लंबे वक्ते से जुड़ी रहीं और बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती ने राम मंदिर भूमि पूजन से पहले NDTV से बात की. शिलान्यास के दिन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मेरे सामने 5 हजार जिंदगियों के बजाय सिर्फ इस मौके को जीने का मौका दिया जाए तो मैं सिर्फ इसी मौको को चुनना पसंद करुंगी. उन्होंने साफ किया कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मुझे कार्यक्रम में बुलाया जाएगा या नहीं, मेरे लिए महत्वपूर्ण है मोदी जी का वहां होना और राम मंदिर का शिलान्यास करना. इस मौके पर उन्होंने राम मंदिर पर सवाल उठाने को लेकर शरद पवार व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि शरद पवार को मैं लंबे वक्त से जानती हूं और उनके इस बयान से दुखी हूं. उन्होंने कहा कि शरद पवार का बैकग्राउंड कांग्रेस है और देश जानता है कि कांग्रेस ने किस तरह से देश को धर्म के आधार पर बांट दिया. उमा भारती ने कहा कि देश के किसी भी काम पर राम मंदिर शिलान्यास का प्रभाव नहीं पड़ेगा. पीएम मोदी दिन भर काम करते हैं. वह चाहें हवाई जहाज से लेकर कार तक में काम करते हैं और देश के किसी भी काम पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. उमा भारती ने कहा कि मैं कभी नही कहूंगी कि राजीव गांधी जी का राम मंदिर में कोई योगदान नहीं है. लेकिन इसी कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट ने एक हलफनामा दिया था. शरद यादव जी के बयान से काफी हैरत में हूं.
जन्मभूमि की तारीख को लेकर पैदा हुए विवाद पर उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में वैष्णव संप्रदाय का गढ़ है. इस बारे में स्वारुपानंद जी और नृत्यगोपाल दास आपस में बात कर सकते हैं. मैं मूहूर्त के मामले में विशेषज्ञ नहीं हूं. मैंने तो सुना है तो राम का नाम लो तो सभी दिशाओं में मंगल हो जाता है. उन्होंने कहा कि मैं स्वरूपानंद पर टिप्पणी करने के लिए मैं बहुत छोटी हूं.