
Maharashtra Coronavirus Update: मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,389 हो गया है
Maharashtra Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले 13 लाख के पार पहुंच चुके हैं. इस जानलेवा वायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां संक्रमितों का आंकड़ा 3.5 लाख के पार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 9251 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,368 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में 257 लोगों की जान भी इस खतरनाक वायरस की वजह से हो गई. इसके साथ ही यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13,389 हो गया है. शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद एक दिन में सर्वाधिक 7,227 लोगों को छुट्टी दी गई. प्रदेश में अभी तक कुल 2,07,194 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. राज्य में फिलहाल 1,45,785 लोग का इलाज चल रहा है राज्य में अभी तक 18,36,920 लोगों की जांच की गई है.
यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें : बिहार में कोरोना संक्रमित डॉक्टर से कराई शिशुओं के वार्ड में ड्यूटी
अगर केवल मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 1080 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 52 लोगों की जान इस जानलेवा वायरस की वजह से चली गई. वहीं मुंबई की तुलना में पुणे कोरोना से ज्यादा प्रभावित है. यहां पिछले 24 घंटे में 1913 मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 49370 हो गई.
यह भी पढ़ें : COVID-19 वैक्सीन के मानव परीक्षण का पहला चरण: AIIMS में व्यक्ति को दी गयी पहली खुराक
बता दें कि पिछले दो दिनों से देश में 50 हजार के करीब नए संक्रमित सामने आ रहे हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घटों में 48,916 नए मामले सामने आए हैं. करीब 49 हजार नए मामले आने के बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई. वहीं इन 24 घंटों में 757 लोगों की मौत जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 31358 पर पहुंच गई. हालांकि इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 849432 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 11.62 फीसदी पर पहुंच गया है तो वहीं रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है, यह अब बढ़कर 63.53 फीसदी हो गया है.