
मुंबई: आखिरकार सुशांत की दिल बेचारा रिलीज हो गई। इस फिल्म को पहले दिन ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन फिल्म के साथ ही भार-चीन के बीच की तल्खी भी ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगी। दरअसल हुआ ये कि एक शख्स एमआई टीवी पर दिल बेचारा देख रहा था तभी ऑडियों की समस्या आने लगी फिर क्या चीनी ब्रांड के बहिष्कार को लेकर ट्वीटर पर लोगों ने विचार रखने शुरु कर दिया।
यह पढ़ें…नेटफ्लिक्स पर होगा 17 फिल्मों का धमाका, झलकियां हुईं लाइव
Breaking: Technical snags delays release of #DilBechara on Hotstar in UK & USA: https://t.co/lGJvjRumZN
— BizAsia (@BizAsia) July 24, 2020
चीन और भारत विवाद के बाद देशभर में चाइनीज प्रोडक्ट्स पर बैन की मांग चल रही है। इंटरनेट पर #boycott china ट्रेंड कर रहा है। चाइनीज प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता पर पहले भी कई सवाल उठने लगे हैं। ऐसा तब हुआ जब एक शख्स सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा देख रहा था और अचानक से ही उसकी टीवी में ऑडियो आना बंद हो गया। शख्स की टीवी एमआई ( MI )की थी। शख्स ने सोशल मीडिया पर ब्रांड को खरी खोटी सुना दी।
I am not able to stream it here from canada either!!!! @DisneyPlusHS
— SAIFIRD (@Peculiar_SEA) July 24, 2020
बता दें कि इसके बाद तमाम लोगों ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार से ट्विटर पर शिकायत की है कि उनके टीवी पर दिल बेचारा चलाने के दौरान परेशानी आ रही हैं। थोड़ी देर पहले एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा- चीन की ब्रांड एमआई टीवी पर दिल बेचारा का ऑडियो सपोर्ट नहीं कर रहा है। हॉटस्टार पर इसकी स्ट्रीमिंग हो रही है।
Hi! @DisneyPlusHSVIP users will get Ads on Star Serials, Movies, LIVE Sports and News. Hotstar Specials will remain Ad-free. You may check out @DisneyPlusHSP for Ad-free experience on movies and shows. Though even Premium users get Ads on live sports and news.
— Disney+HS_helps (@hotstar_helps) July 14, 2020
ट्वीटर ट्रेंड
सिर्फ यही शख्स नहीं जितने भी लोग एमआई टीवी पर फिल्म देख रहे हैं तमाम लोगों को इसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से दर्शक ट्विटर पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं।
यह पढ़ें… अर्जुन के घर पहली बार ऐसे गई थी मलाइका, उनको देख सबकी खुली रह गई आंखें
Hi! We are facing some unexpected technical difficulties, our team is working on making the movie available asap. We regret the inconvenience caused.
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) July 24, 2020
बता दें कि एमआई की ओर से तो इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है मगर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की हेल्पडेस्क की तरफ से एक ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा है- हाए, हमें अचानक से कुछ तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमारी टीम मूवी को आप लोगों तक ठीक तरह से पहुंचाने में लगी हुई है। असुविधा के लिए हमें खेद है।
फिल्म दिल बेचारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है।ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। बता दे कि 14 जून को सुशांत सिंह ने सुसाइड कर लिया था ।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।