राजस्थान में एनसीबी ने पकड़ी इस साल की अफीम की सबसे बड़ी खेप

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ में 233 किलो से ज्यादा की अफीम की खेप पकड़ी, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

राजस्थान में एनसीबी ने पकड़ी इस साल की अफीम की सबसे बड़ी खेप

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पकड़ी गई अफीम.

नई दिल्ली:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ से 233 किलो से ज्यादा अफीम (Opium) की खेप पकड़ी है, जो इस साल सबसे बड़ी बरामदगी है. इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी के डायरेक्टर ऑपेरशन केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक एक खुफिया सूचना के मुताबिक चित्तौड़गढ़ के गांव शादी गांव में आर लाल नाम के शख्स के ठिकानों पर छापेमारी करने पर 233 किलो से ज्यादा अफीम बरामद हुई. 

यह अफीम राजस्थान और मध्यप्रदेश में ड्रग तस्करों को सप्लाई होनी थी. आर लाल से पूछताछ के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले दूसरे शख्स एमके धाकड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया. ये शख्स ड्रग्स तस्करों की मदद करता था. 

एनसीबी के मुताबिक मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अफीम की खेती हो है, लेकिन खेती वही कर सकते हैं जिनको सरकार ने लाइसेंस दिया हो. सरकार ये भी निर्धारित करती है कि एक हेक्टेयर में कितनी अफीम पैदा करना है. इसका प्रयोग दवा में होता है. लेकिन कई किसान इसे अवैध तरीके से ड्रग तस्करों को सप्लाई कर देते हैं. इस केस में भी यही देखने को मिला है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com