एक महीने पहले किडनैप हुआ था शख्स, पुलिस ने कहा- हत्या हुई, परिजनों ने लगाया मिलीभगत का आरोप

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक की हत्या के मामले में परिवार वालों ने पुलिस पर ही आरोप लगाया है कि पुलिस अपहरणकर्ताओं को 30 लाख की फिरौती लेकर भागने में रोकने से नाकाम रही.

एक महीने पहले किडनैप हुआ था शख्स, पुलिस ने कहा- हत्या हुई, परिजनों ने लगाया मिलीभगत का आरोप

एक महीने से लापता संजीत को ढूंढ रहा परिवार, अब पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप.

कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक की हत्या के मामले में परिवार वालों ने पुलिस पर ही आरोप लगाया है कि पुलिस अपहरणकर्ताओं को 30 लाख की फिरौती लेकर भागने में रोकने से नाकाम रही. पुलिस का दावा है कि अपरहणकर्ताओं ने युवक की हत्या एक महीने पहले ही कर दी थी. हालांकि अब तक मृतक का शव बरामद नहीं हो पाया है. बता दें कि मृतक संजीत यादव  एक प्राइवेट लैब में एक टेक्नीशियन के रूप में काम करता था. पिछले महीने उसका अपहरण कर लिया गया था. पिछले हफ्ते जब परिवार ने पुलिस प्रमुख के घर के बाहर प्रदर्शन किया तो इसकी जांच के आदेश दिए गए. 

परिवार ने उत्तर प्रदेश की पुलिस आरोप लगाया है कि उन्हें पुलिस की एक टीम ने अपहरणकर्ताओं को 30 लाख रुपये की फिरौती देने के लिए कहा था. जिसके बाद परिवार ने 13 जुलाई को नकदी अपरहणकर्ताओं को सौंप दी. किडनैपर्स पुलिस की मौजूदगी में 30 लाख रुपए लेकर भागने में कामयाब रहे.

इस मामले में एक स्टेशन ऑफिसर को निलंबित किया गया था लेकिन पुलिस का कहना था कि अपहरणकर्ताओं को कोई फिरौती की रकम नहीं दी गई है, जिसके बाद परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन पर यह कहने के लिए दबाव डाला था कि अपरहणकर्ताओं ने उनसे कोई पैसा नहीं लिया. 

वहीं गुरुवार को पुलिस ने कुछ लोगों को लैब टैक्नीशियन हत्याकांड को लेकर गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह लोग संजीत के दोस्त और पूर्व सहयोगी हैं. कानपुर एसपी दिनेश कुमार पी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 23 जून को संजीत यादव के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 26 जून को इसे FIR में तब्दील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि 3 दिन बाद संजीत के परिवार को फिरौती की कॉल आई. क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम और कुछ अधिकारी इस मामले पर निगरानी बनाए हुए थे.

Video: लैब टेक्निशियन का मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह संजीत के दोस्त हैं और पूर्व में उसके साथ काम कर चुके हैं. पुलिस को संदेह है कि 26 या 27 जून को उसकी हत्या की जा चुकी है. अब शव की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया जा रहा है.