
आरोपी का नाम दिनेश उर्फ दिन्ने उर्फ कमाल बताया जा रहा है. यह नजफगढ़ दिल्ली का रहने वाला है.
यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने शुक्रवार सुबह को कोतवाली पलवल (हरियाणा ) में ऐक्सल फेंककर/ हाइवे पर टायर पंचर करके सवारियों को उतारकर उनसे लूटपाट करने वाले और दुर्व्यवहार करने वाले बावरिया गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम दिनेश उर्फ दिन्ने उर्फ कमाल बताया जा रहा है. यह नजफगढ़ दिल्ली का रहने वाला है. नोएडा पुलिस ने इसे पलवल पुलिस के सहयोग से गिरफ़्तार किया.
पूछताछ में इसने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के यमुना एक्सप्रेसवे, पेरीफ़ेरल और केएमपी रोड पर सैकड़ों आपराधिक वारदात करने की बात स्वीकार की है.
20 जनवरी 2020 को दिन्ने ने ही अपने साथियों के साथ केएमपी रोड पर गाड़ी पंक्चर करके सवारियों से लूटपाट की और एक 14 वर्षीय बालक के साथ मिलकर दुष्कर्म किया . दिन्ने ने बहुचर्चित बुलंदशहर गैंगरेप के सम्बंध में भी उल्लेखनीय जानकारी दी है.
उल्लेखनीय है कि दिन्ने कुख्यात बबलू बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है .बबलू एसटीफ की टीम से अलीगढ़ में मुठभेड़ में घायल हुआ था और दौरान उपचार बबलू की मृत्यु हो गई थी.