WEB DESK
केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ० जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 के बाद विश्व की आर्थिक स्थिति सुधारने में भारत और आसियान प्रमुख भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य, उनके अनुकूल होगा क्योंकि भारत और आसियान देशों में नई ऊंचाइयां छूने की समान योग्यता, साहस और संकल्प शक्ति है। वे, आसियान देशों के उद्यमियों के बीच वर्चुअल वार्तालाप में मुख्य भाषण दे रहे थे। इसका आयोजन, भारत-आसियान महिला व्यापार मंच और फिक्की ने किया था। डॉ० सिंह ने कहा कि भारत और आसियान के बीच घनिष्ठ व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के कारण यह क्षेत्र कोरोना के बाद के समय में विश्व की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि आसियान के साथ व्यापार और वाणिज्यिक संबंधों को प्रोत्साहित करने में पूर्वोतर क्षेत्र की विशेष भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि पूर्वोतर क्षेत्र दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों की बढ़ती अर्थव्यवस्थों का प्रवेश द्वार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लुक ईस्ट की नीति को बदलकर एक्ट ईस्ट का रूप दिया ताकि इन देशों के साथ आपसी सहयोग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके।
इस क्षेत्र में संपर्क के मुद्दे पर डॉ० सिंह ने कहा कि पिछले छह वर्षों में सड़क, रेल और हवाई संपर्क के मामले में महत्वपूर्ण विकास हुआ है। उन्होंने भारत और बंगलादेश के बीच बस्तियों के आदान प्रदान के बारे में हुई संधि की याद दिलाई, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मूर्तरूप दिया गया। उन्होंने बताया कि बंगलादेश से त्रिपुरा के लिए जल्द ही एक रेल सेवा शुरू की जाएगी जिससे क्षेत्र के विकास में नया अध्याय जुड़ेगा और नये क्षितिज खुलेंगे।