
Rajasthan Crisis Live Update: राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा अहम फैसला
Rajasthan Crisis Live Update: सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत (Sachin Pilot vs Ashok Gehlot) मामले में राजस्थान हाइकोर्ट आज अहम फैसला सुनाएगा. सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमें की ओर से उन्हें विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराने को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुबह 10.30 बजे राजस्थान HC का फैसला आएगा. गौर हो कि राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) ने सचिन पायलट खेमे के 19 बागी कांग्रेसी विधायकों को अयोग्यता मामले में नोटिस जारी किया था, जिसके बाद सचिन पायलट समेत अन्य ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर आदेश को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने स्पीकर को 24 जुलाई तक अयोग्यता मामले की कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी.