Rajasthan Crisis Live Update: राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा अहम फैसला
Rajasthan Crisis Live Update: सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत (Sachin Pilot vs Ashok Gehlot) मामले में राजस्थान हाइकोर्ट आज अहम फैसला सुनाएगा. सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमें की ओर से उन्हें विधानसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराने को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुबह 10.30 बजे राजस्थान HC का फैसला आएगा. गौर हो कि राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) ने सचिन पायलट खेमे के 19 बागी कांग्रेसी विधायकों को अयोग्यता मामले में नोटिस जारी किया था, जिसके बाद सचिन पायलट समेत अन्य ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर आदेश को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने स्पीकर को 24 जुलाई तक अयोग्यता मामले की कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी.
Here is The LIVE UPDATE of Rajasthan Crisis:
10.30 सुनाया जाएगा फैसला
सचिन पाललट व अन्य बागी विधायकों की याचिका पर थोड़ी देर में राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला.
अशोक गहलोत के विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन किया जाएगा.
राजस्थान में चल रहे नुरा कुश्ती के दौर में सीएम अशोक गहलोत मे दावा किया वह जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी कर रहे हैं और उनके पास बहुमत है. NDTV संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने मौखिक रुप से चर्चा की कि वह विधानसभा का छोटा सत्र बुलाना चाहते हैं. उन्होंने लिखित में राज्यपाल को कोई जानकारी नहीं दी है. न उन्होंने राज्यपाल को तारीख बताई है और न ही यह बताया है कि उनके पास कितने विधायकों का समर्थन है.
थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई
सचिन पायलट खेमें की याचिका पर कुछ ही देर में सुनाया जाएगा फैसला
चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता सुबह 10.30 बजे सुनाएंगे फैसला
राजस्थान हाईकोर्ट के सामने मुद्दा ये भी है कि क्या शिकायत मिलने के बाद क्या स्पीकर अपने विवेक के इस्तेमाल किए बिना नोटिस जारी कर सकता है
राजस्थान हाईकोर्ट सचिन पायलट खेमे की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा
राजस्थान हाईकोर्ट यह तय कर सकता है कि स्पीकर द्वारा सचिन पायलट और 18 विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिस वैध हैं या नहीं, यह फैसला 10.30 बजे सुनाया जाएगा.