Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 49,310 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले शुक्रवार को 12,87,945 पर पहुंच गए जबकि 8,17,208 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के दौरान 740 लोगों के इस संक्रामक रोग से दम तोड़ने के कारण मृतकों की संख्या 30,601 हो गई है. देश में अब भी 4,40,135 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
अभी तक 63.45 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. बीते 24 घंटों में जिन 740 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 298 की महाराष्ट्र, 97 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 61 की आंध्र प्रदेश, 34 की पश्चिम बंगाल, 28 की गुजरात, 26-26 की उत्तर प्रदेश और दिल्ली, 11 की राजस्थान, 10 की मध्य प्रदेश और नौ-नौ मरीजों की मौत जम्मू कश्मीर और तेलंगाना में हुई. पंजाब में आठ लोगों ने जान गंवाई जबकि असम, ओडिशा और हरियाणा में छह-छह, केरल में पांच, उत्तराखंड, झारखंड और पुडुचेरी में तीन-तीन जबकि छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और गोवा में एक-एक शख्स ने जान गंवाई.
Coronavirus India Updates in Hindi:
कोविड-19 मरीज ने बच्ची को जन्म दिया, दोनों की हालत स्थिरन्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 वर्षीय महिला ने यहां एक कोविड अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है और दोनों की हालत स्थिर है. पश्चिम त्रिपुरा जिले के सूर्यामणिनगर गांव की निवासी सुचित्रा दास यहां इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में गर्भावस्था की जांच के दौरान चार दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी.
बलिया जिला कारागार में 160 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुबातिक यूपी के बलिया जिला कारागार में एक महिला बंदी समेत 160 कैदी कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं. जेल प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जेल अधीक्षक प्रशांत कुमार मौर्य ने बताया कि जिला कारागार में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 594 कैदियों का कोविड-19 की जांच की थी. इनमें 160 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए ब्रिक्स देशों को साथ काम करने की जरूरत : द अफ्रीकी व्यापार मंत्री
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के व्यापार, उद्योग एवं प्रतिस्पर्धा मंत्री इब्राहिम पटेल ने कहा कि ब्रिक्स गुट के सदस्य देशों को कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है.
देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 49,310 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 12,87,945 पर पहुंचे, 740 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 30,601 हुई. देश में 4,40,135 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि 8,17,208 लोग स्वस्थ हुए.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 11 और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 594 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 886 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 33,220 हो गयी जिनमें से 8,811 रोगी उपचाराधीन हैं.
गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा 30,000 लोगों पर कराये गये स्वास्थ्य सर्वेक्षण में 5000 से अधिक लोग या 17.61 फीसद लेागों में एंटीबॉडी विकसित पाया गया. एएमसी ने यह पता करने के लिए 'एटीबॉडी संभाव्य अध्ययन' कराया कि अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक प्रतिरोधकता विकसित हुई या नहीं.
पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,368 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 62,002 हो गई. राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार शाम में बताया कि जिले में बुधवार शाम से 58 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,562 हो गई.