भारत प्रति दस लाख आबादी पर कोविड रोगियों की सबसे कम संख्‍या और सबसे कम मृत्‍यु दर वाले देशों में से एक है: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

AMN

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने आज कहा कि भारत में कोविड-19 से प्रति दस लाख आबादी पर विश्‍व के अन्‍य देशों की तुलना में संक्रमण के मामले सबसे कम दर्ज हुए हैं और मृत्‍यु दर भी सबसे कम रही है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वस्‍थ होने की दर 63 दशमलव चार-पांच प्रतिशत पर पहुंच गई है और मृत्‍यु दर दो दशमलव तीन प्रतिशत है।

शंघाई सहयोग संगठन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों के सम्‍मेलन को वर्चुअल संबोधन में डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में पी०पी०ई० किट का एक भी विनिर्माता नहीं था जबकि अब कुछ ही महीनों में देश ने इसके उत्‍पादन की क्षमता हासिल कर ली है। उन्‍होंने कहा कि भारत अब अच्‍छी क्‍वालटी के पी पी ई किट निर्यात भी कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि वेंटीलेटरों और चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन की मांग और आपूर्ति में कमी लाने के मामले में भी भारत ने स्‍वदेशी क्षमता हासिल की है।

मं‍त्री ने कोविड-19 पर नियंत्रण में सूचना प्रौद्योगिकी के प्रभावी इस्‍तेमाल को भी उजागर किया। उन्‍होंने कहा कि आरोग्‍य सेतू ऐप और इतिहास ऐप का इस्‍तेमाल महामारी के संभावित समूहों की पहचान और निगरानी के लिए किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि परीक्षण के लिए आर टी- पी सी आर ऐप, रोगियों को भर्ती करने के बारे में सूचना प्रबंधन के फैसिलिटी ऐप और अस्‍पतालों में बिस्‍तर क्षमता आदि सभी को एकल कोविड पोर्टल के साथ जोडा गया है।

डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कोविड-19 के दौरान लोगों की प्रतिरक्षण क्षमता बढाने में परम्‍परागत भारतीय चिकित्‍सा पद्धति के महत्‍व पर बल दिया।