
पुलिस ने सराय काले खां बस अड्डे के पास से राजा गौतम और राजेश को गिरफ्तार किया.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 पिस्टल और 100 कारतूस बरामद किए हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग दिल्ली-एनसीआर में हथियारों और कारतूस की सप्लाई करने के लिए आने वाले हैं.
इसी सूचना पर 21-22 जुलाई को सराय काले खां बस अड्डे के पास से राजा गौतम और राजेश को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 10 पिस्टल और 100 बरामद हुए.
दोनों ने बताया कि वो अलीगढ़ के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश के खंडवा से हथियार लाते हैं और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते हैं.
ये बदमाश सेमीऑटोमेटिक पिस्टल 9 से 12 हज़ार में लेते हैं और उसे 20 से 30 हज़ार में बेचते हैं. इसके अलावा ये सिंगल शॉट पिस्टल 3500 से 4000 हज़ार में लाकर उसे 7 से 8 हज़ार में बेचते हैं.
दोनों आरोपी पिछले 3-4 सालों से इसी धंधे में हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों के द्वारा अब तक 400 से ज्यादा पिस्टल और 1000 से ज्यादा कारतूस सप्लाई किया जा चुका है.