कोलकाता एयरपोर्ट से इन दो तारीखों को नहीं उड़ेंगी एक भी फ्लाइट

कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है.

कोलकाता एयरपोर्ट से इन दो तारीखों को नहीं उड़ेंगी एक भी फ्लाइट

"संभवत, यह लॉकडाउन वाले सभी दिनों पर लागू हो लेकिन राज्य सरकार इस बाबत घोषणा करेगी" (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोलकाता:

राज्य में पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर 25 और 29 जुलाई को कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन निलंबित रहेगा. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, "अब तक यह फैसला किया गया है कि 25 और 29 जुलाई को उड़ानों का संचालन नहीं होगा."

कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें:- लापरवाही..दिल्‍ली से गुवाहाटी होते हुए प्‍लेन से कोलकाता पहुंचा 34 वर्षीय युवक, जेब में थी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

यह पूछे जाने पर की पूर्ण लॉकडाउन के सभी दिन यह नियम लागू रहेगा तो अधिकारी ने कहा कि ऐसी संभावना थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस बारे में घोषणा की जाएगी.

यह भी पढ़ें- PM Modi का स्वागत सीएम ममता बनर्जी ने कुछ इस अंदाज में किया, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा Video

अधिकारी ने कहा, "संभवत, यह लॉकडाउन वाले सभी दिनों पर लागू हो लेकिन राज्य सरकार इस बाबत घोषणा करेगी. अब तक इन दो तारीखों की पुष्टि की गई है. 25 और 29 जुलाई को किसी भी उड़ान का संचालन नहीं होगा."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

6 शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानें बंद |



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)