
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने शेयर किया वॉरियर आजी का वीडियो
खास बातें
- रितेश देशमुख ने शेयर किया वॉरियर आजी का वीडियो
- एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी थी महिला की कॉन्टेक्ट डिटेल
- वॉरियर आजी का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़े रहते हैं. रितेश देशमुख अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी खूब जाने जाते हैं. हाल ही में रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट और ट्विटर हैंडल से एक बूढ़ी महिला का वीडियो शेयर किया है, जो सड़कों पर डंडों की मदद से जबरदस्त करतब दिखाती हुई नजर आ रही हैं. इस महिला का वीडियो शेयर करते हुए रितेश देशमुख ने लोगों से उनकी कॉन्टेक्ट डिटेल भी मांगी.
यह भी पढ़ें
दिव्यांग शख्स की मदद के लिए महिला ने किया कुछ ऐसा, रितेश देशमुख Video शेयर कर बोले- इनके जैसा बनने का लक्ष्य...
सरोज खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार ने Tweet कर कहा- उद्योग के लिए बहुत बड़ा नुकसान है...
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने ली अपने ऑर्गन दान करने की प्रतिज्ञा, Video शेयर कर दी जानकारी
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) द्वारा साझा किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक्टर ने महिला का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "वॉरियर आजी. क्या कोई मुझे इनका कॉन्टेक्ट नंबर दे सकता है." खास बात तो यह है कि रितेश देशमुख की कोशिश नाकाम नहीं गई और उन्हें महिला से संपर्क करने का रास्ता भी मिल गया. इस बारे में ट्वीट करते हुए रितेश देशमुख ने लिखा, "आप सभी का धन्यवाद. हम इन प्रेरणादायक वॉरियर आजी मां से जुड़ चुके हैं. बहुत ही अतुल्य कहानी है."
Thank you so much -we have connected with this inspiring warrior Aaji Maa - incredible story. https://t.co/RuCfoZIi7M
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 23, 2020
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) द्वारा साझा किये गए वीडियो में महिला बैंगनी साड़ी पहने दो डंडों की मदद से शानदार करतब करती हुई नजर आ रही हैं. इस करतब के जरिए महिला लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ अपना पेट पालने के लिए थोड़े बहुत पैसे भी कमा लेती हैं. कोविड-19 के कारण वीडियो में वॉरियर आजी चेहरे पर मास्क लगाए हुए भी दिखाई दे रही हैं. वहीं, रितेश देशमुख की बात करें तो एक्टर और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में प्लांट बेस्ड मीट प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम उन्होंने इमेजिन मीट रखा है. रितेश और जेनेलिया के इस प्रोडक्ट का स्वाद खाने में बिल्कुल मीट की तरह होगा, लेकिन यह पौधों से बना होगा.