सुनील शेट्टी को 58 की उम्र में यूं कसरत करते देख टाइगर और रितेश बोले- जादू है...देखें Video

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को 58 साल की उम्र में इस अंदाज में कसरत देख बॉलीवुड के कई सितारों के तो होश ही उड़ गए हैं. देखें Video

सुनील शेट्टी को 58 की उम्र में यूं कसरत करते देख टाइगर और रितेश बोले- जादू है...देखें Video

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का वर्कआउट वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली:

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) बॉलीवुड के कुछ ऐसे एक्टर हैं जो अपनी सेहत और फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. सुनील शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अन्ना धांसू अंदाज में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. 58 साल की उम्र में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को इस अंदाज में कसरत देख बॉलीवुड के कई सितारों के तो होश ही उड़ गए हैं. लेकिन उनके इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), अनुभव  सिन्हा, अनिल कपूर (Anil Kapoor) और इरफान पठान ने भी कमेंट किए हैं.  

पंजाबी एक्टर ने नेहा शर्मा के अचानक ही जड़ दिया झापड, Video हुआ वायरल

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकती है.' सुनील शेट्टी इस कदर हार्ड एक्सरसाइज कर रहे हैं कि अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाए, सुनील की सेहत का राज भी है इस वीडियो में साफ नजर आ जाता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

'इश्क सुब्हान अल्लाह' में हुई ओरिजिनल जारा की वापसी, शूटिंग के पहले दिन एक्ट्रेस की आंख में आ गए आंसू

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के इस वीडियो पर जहां टाइगर श्रॉफ ने हार्ट और फायर के इमोजी बनाए हैं, वहीं रितेश देशमुख ने लिखा है, 'अन्ना आप अद्भुत हो-जादू हो...' तो वहीं अनिल कपूर ने लिखा, 'जबरदस्त सरजी...' फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने सुनील शेट्टी की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'टेंशन मत दो अन्ना.' इनके अलावा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठाने ने इस वीडियो पर कमेंट किया है, 'अन्ना आप प्रेरणा हो...'