Rajasthan Political Crisis Live Updates: राज्यपाल के सामने गहलोत अपने विधायकों की कराएंगे परेड

Rajasthan Crisis Live Update: सचिन पायलट खेमे को राजस्थान हाईकोर्ट की तऱफ से राहत मिली है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है.

Rajasthan Political Crisis Live Updates: राज्यपाल के सामने गहलोत अपने विधायकों की कराएंगे परेड

Rajasthan Crisis Live Update: राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा अहम फैसला

Rajasthan Crisis Live Update: सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत (Sachin Pilot vs Ashok Gehlot) मामले में राजस्‍थान हाइकोर्ट आज अहम फैसला सुनाया. सचिन पायलट खेमे को राजस्थान हाईकोर्ट की तऱफ से राहत मिली है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. यानी कि विधानसभा स्वीकर फिलहाल विधायकों को अयोग्य करार नहीं दे पाएंगे.  इससे पहले सचिन पायलट  (Sachin Pilot) खेमें की तरफ से एक याचिका लगाकर केंद्र को इस मामले में पक्षकार बनाने की अपील की गई थी. जिसे आज स्वीकार कर लिया गया. चूंकि सभी दलीलें सुने जाने के बाद केंद्र को इस मामले का पक्षकार बनाया गया था तो हाईकोर्ट अब केंद्र सरकार का भी पक्ष सुनेगा. उधर गहलोत कैंप के विधायक बाबूलाल बैरवा की तबियत बिगड़ गई है. सांस लेने की तकलीफ के चलते उन्हें SMS में भर्ती कराया गया. फेयरमोंट होटल से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाए गए. बाबूलाल बैरवा गहलोत खेमे के विधायक माने जा रहे हैं. गौर हो कि राजस्‍थान विधानसभा के स्‍पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) ने सचिन पायलट खेमे के 19 बागी कांग्रेसी विधायकों को अयोग्यता मामले में नोटिस जारी किया था, जिसके बाद सचिन पायलट समेत अन्य ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर आदेश को चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने स्पीकर को 24 जुलाई तक अयोग्यता मामले की कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी.

Here is The LIVE UPDATE of Rajasthan Crisis:

Jul 24, 2020 12:27 (IST)
राज्यपाल ने दिया समय

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम गहलोत को 12.30 बजे मिलने का समय दिया.
Jul 24, 2020 12:22 (IST)
थोड़ी देर में गवर्नर हाउस के लिए निकलेंगे गहलोत

अभी गहलोत अपने विधायकों से बात कर रहे हैं. बात करने के बाद बसों से गवर्नर हाउस के लिए निकलेंगे

Jul 24, 2020 12:13 (IST)
सचिन ख़ेमे के सूत्र


पायलट खेमे के विधायक का कहना है कि हाईकोर्ट का फ़ैसला आया है अब  सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का इंतज़ार करेंगे.  हमने केन्द्र को पार्टी बनाने की मांग नहीं की है. ये महेश जोशी की तरफ़ से मामला उठाया गया और कहा गया कि आप क़ानून संशोधन जैसी बात कर रहे हैं  रजिस्ट्ररार ने हमसे कहा तब केंद्र को पार्टी बनाया गया. 
Jul 24, 2020 12:08 (IST)
विधायकों संग गवर्नर हाउस जाएंगे गहलोत

गहलोत 12:30 सारे विधायकों को लेकर गवर्नर हाउस जाएंगे
Jul 24, 2020 12:07 (IST)
सुप्रीम कोर्ट पर सब निर्भर

मोटे तौर पर अब सब सुप्रीम कोर्ट पर निर्भर करेगा. विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर स्वतंत्र हैं कि वह दूसरा नोटिस जारी कर सकते हैं. 
Jul 24, 2020 11:29 (IST)
केंद्र सरकार का पक्ष भी सुनेगा हाईकोर्ट

राजस्थान के सियासी घमासान में सचिन पायलट की अपील पर केंद्र को भी पक्षकार बनाया गया है. चूंकि यह अपील सभी दलीलों के बाद की गई थी इसलिए केंद्र का पक्ष नहीं रखा गया था. अब कोर्ट इस मामले पर केंद्र सरकार का भी पक्ष सुनेगा. 
Jul 24, 2020 11:24 (IST)
राजस्थान हाईकोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए, नहीं होगी अयोग्यता की कार्रवाही

Jul 24, 2020 11:22 (IST)
फैसला सुनाया जा रहा है

सचिन पायलट कैंप की तरफ से दायर य़ाचिका पर फैसला सुना रही है राजस्थान हाईकोर्ट
Jul 24, 2020 11:18 (IST)
सुनवाई फिर से शुरू

राजस्थान हाईकोर्ट में फिर से शुरू हुई सुनवाई, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG)

Jul 24, 2020 11:06 (IST)
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) कोर्ट में केंद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे: प्रतीक कासलीवाल

राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के खिलाफ मामले में सचिन पायलट और विधायकों की अयोग्यता नोटिस के खिलाफ दायर याचिका में केंद्र को पक्षकार बनाया है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) कोर्ट में केंद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. 
Jul 24, 2020 10:40 (IST)
फैसले में हो सकती है देरी 

राजस्थान हाईकोर्ट ने पृथ्वीराज मीना का आग्रह स्वीकार कर लिया, केंद्र को बनाया जाएगा पार्टी

Jul 24, 2020 10:35 (IST)
गहलोत कैंप के विधायक की तबियत बिगड़ी 


कठूमर के विधायक बाबूलाल बैरवा की तबियत बिगड़ गई है. सांस लेने की तकलीफ के चलते उन्हें SMS में भर्ती कराया गया. फेयरमोंट होटल से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लाए गए. बाबूलाल बैरवा गहलोत खेमे के विधायक माने जा रहे हैं. 
Jul 24, 2020 10:20 (IST)
राजस्थान स्पीकर के वकील प्रतीक कयसवाल ने कहा

राजस्थान स्पीकर के वकील प्रतीक कयसवाल ने NDTV संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि उम्मीद कम लग रही है कि आज फैसला आएगा. 
Jul 24, 2020 10:17 (IST)
सचिन पायलट ने कोर्ट से किया आग्रह

सचिन पायलट ने हाईकोर्ट से इस केस में केंद्र सरकार को भी पक्ष बनाने का आग्रह किया है. बागी विधायक चाहते हैं कि केंद्र सरकार बताए कि उनके केस में दलबदल-रोधी कानून लागू होता है या नहीं
Jul 24, 2020 10:11 (IST)
10.30 सुनाया जाएगा फैसला

सचिन पाललट व अन्य बागी विधायकों की याचिका पर थोड़ी देर में राजस्थान हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला. 

Jul 24, 2020 09:40 (IST)
अशोक गहलोत के विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए सभी जरूरी नियमों का पालन किया जाएगा.
Jul 24, 2020 09:21 (IST)
राजस्थान में चल रहे नुरा कुश्ती के दौर में सीएम अशोक गहलोत मे दावा किया वह जल्द ही विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी कर रहे हैं और उनके पास बहुमत है. NDTV संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने मौखिक रुप से चर्चा की कि वह विधानसभा का छोटा सत्र बुलाना चाहते हैं. उन्होंने लिखित में राज्यपाल को कोई जानकारी नहीं दी है. न उन्होंने राज्यपाल को तारीख बताई है और न ही यह बताया है कि उनके पास कितने विधायकों का समर्थन है. 

Jul 24, 2020 09:14 (IST)
थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई 

सचिन पायलट खेमें की याचिका पर कुछ ही देर में सुनाया जाएगा फैसला 

Jul 24, 2020 07:49 (IST)
चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता सुबह 10.30 बजे सुनाएंगे फैसला 


राजस्थान हाईकोर्ट के सामने मुद्दा ये भी है कि क्या शिकायत मिलने के बाद क्या स्पीकर अपने विवेक के इस्तेमाल किए बिना नोटिस जारी कर सकता है

Jul 24, 2020 07:47 (IST)
राजस्थान हाईकोर्ट सचिन पायलट खेमे की याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा

राजस्थान हाईकोर्ट यह तय कर सकता है कि स्पीकर द्वारा सचिन पायलट और 18 विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिस वैध हैं या नहीं, यह फैसला 10.30 बजे सुनाया जाएगा.