
शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 5,714 लोगों को छुट्टी दी गई. (file pic)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,615 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से इस अवधि में 278 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,57,117 लोगों के शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में हुई 278 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई है. शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 5,714 लोगों को छुट्टी दी गई.
प्रदेश में अभी तक कुल 1,99,967 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,44,018 लोग का इलाज चल रहा है. राज्य में अभी तक 17,87,306 लोग की जांच की गई है.
धारावी में कोविड-19 के मामले छह बढ़कर 2513 हुए
मुम्बई की झुग्गी बस्ती धारावी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के छह नये मरीज सामने आने से वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 2,513 हो गये. बृहन्मुम्बई महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में धारावी में छह नये मरीज सामने आने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 2513 हो गये हैं. बुधवार को इस झुग्गी बस्ती में कोविड-19 के पांच नये मरीज सामने आये थे. अधिकारी के अनुसार धारावी में फिलहाल 142 मरीज इलाजरत हैं जबकि अबतक 2121 मरीज ठीक हो चुके हैं.
हालांकि महानगर पालिका ने पिछले महीने से इस झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा साझा नहीं किया. करीब ढाई वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है, जहां साढ़े छह लाख से अधिक लोग रहते हैं. धारावी में पहला कोविड-19 का मामला 1 अप्रैल को सामने आया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)