
राखी बेचने पर मजबूर हुईं TV एक्ट्रेस
खास बातें
- टीवी एक्ट्रेस झेल रही है आर्थिक तंगी
- सीरियल के बकाया पैसे अभी तक नहीं मिले
- राखी बेच रही हैं टीवी एक्ट्रेस
कोरोना वायरस के बाद लागू हुए लॉकडाउन का मनोरंजन उद्योग पर बहुत गहरा असर पड़ा है. खास कर टेलीविजन इंडस्ट्री पर. कई सितारे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. कुछ समय पहले ही टेलीविजन सीरियल 'हमारी बहू सिल्क (Hamari Bahu Silk)' के एक्टर जान खान ने बकाया पैसे न मिलने पर अपना पक्ष रखा था, उन्होंने निर्माताओं के खिलाफ अपने गुस्से का भी इजहार किया था. लेकिन अब 'हमारी बहू सिल्क' की एक्ट्रेस वंदना विठलानी (Vandana Vithlani) भी आर्थिक तंगी के कारण वैकल्पिक रोजगार अपनाने पर मजबूर हो गई हैं. वंदना विठलानी इन दिनों राखी बनाकर बेच रही हैं.
यह भी पढ़ें
जब महाभारत के शकुनि मामा को फैन से मिली धमकी, बोले- बुरी हरकतों छोड़ दो नहीं तो टांगें तोड़ दूंगा...
'हमारी बहू सिल्क' के क्रू मेंबर्स को नहीं मिली पेमेंट, लॉकडाउन में दी धमकी, बोले- हम कहीं कुछ कर...
Kumkum Bhagya Written Update: गुंडों के चंगुल में फंसी प्राची, क्या प्रज्ञा और रणबीर बचा पाएंगे उसकी जान!
नेहा कक्कड़ सोते हुए ले रही थीं खर्राटे , भाई टोनी कक्कड़ ने बना डाला Video
वंदना विठलानी (Vandana Vithlani) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'मैंने मई से अक्तूबर 2019 तक शूटिंग की थी, लेकिन सिर्फ मुझे मई के ही पैसे दिए गए. मेरे पैसे लाखों में हैं. कई महीने हो गए लेकिन एक पैसा नहीं मिला. मेरी सारी बचत भी खत्म हो गई है. मुझे नवंबर 2019 में मुस्कान में रोल मिला था, लेकिन यह भी दो महीने बाद बंद हो गया. मुझे इस शो के लिए पैसे मिले थे, लेकिन कितने दिन चलते. मैंने अब राखियां बनाना शुरू किया है और उन्हें ऑनलाइन बेच रही हूं, इससे खुद को व्यस्त रख पाती हूं और कुछ पैसे भी बन जाते हैं. जाहिर मैं बहुत ज्यादा नहीं कमा रही हूं, लेकिन इस समय तो कुछ भी मिल जाए बेहतर है. मेरे पति विपुल थिएटर आर्टिस्ट हैं, और वह भी महामारी की वजह से बेकार हैं. मैंने जनवरी में कुछ शो के लिए ऑडिशन दिए थे लेकिन वह भी बंद पड़े हैं. हमारी वित्तीय हालत कमजोर हो गई. हमें अपने बच्चों की स्कूल और कॉलेज की फीस भी देनी होती है. मैं कुछ प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रही हूं.'