
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर का मामला - सीसीटीवी फुटेज
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एक 4 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश कर रहे दो किडनैपर्स को पब्लिक में पकड़ने की भरपूर कोशिश की लेकिन ये किडनैपर्स हथियार दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें
मामला मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे का है शकरपुर इलाके के सुंदर ब्लॉक में एक 4 साल की बच्ची बारिश के बाद अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान काले रंग की बाइक पर आए दो किडनैपर्स बच्ची को अपहरण करने की कोशिश करने लगे. बच्ची की मां ने पहले इनसे किसी तरह बच्ची को छीना और फिर पड़ोसी ने इनके पीछे दौड़कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की.
पड़ोसियों ने पकड़ने की खूब कोशिश की https://t.co/SNF1nYLXgZpic.twitter.com/DX8GlZI0UC
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 22, 2020
पुलिस ने बताया कि जिस बाइक पर ये दोनों आये थे, वह बाइक चोरी की है और बाइक के पास से एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल ये दो दोनों किडनैपर्स फरार है लेकिन इनकी पहचान की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक अपहरण के पीछे बच्ची के चाचा का हाथ हो सकता है. मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है.