घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची को किडनैपर्स के चंगुल से मां ने बचाया - देखें CCTV फुटेज

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एक 4 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश कर रहे दो किडनैपर्स को पब्लिक में पकड़ने की भरपूर कोशिश की लेकिन ये किडनैपर्स हथियार दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गए.

घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची को किडनैपर्स के चंगुल से मां ने बचाया - देखें CCTV फुटेज

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर का मामला - सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. एक 4 साल की बच्ची को किडनैप करने की कोशिश कर रहे दो किडनैपर्स को पब्लिक में पकड़ने की भरपूर कोशिश की लेकिन ये किडनैपर्स हथियार दिखाकर फरार होने में कामयाब हो गए.

मामला मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे का है शकरपुर इलाके के सुंदर ब्लॉक में एक 4 साल की बच्ची बारिश के बाद अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान काले रंग की बाइक पर आए दो किडनैपर्स बच्ची को अपहरण करने की कोशिश करने लगे. बच्ची की मां ने पहले इनसे किसी तरह बच्ची को छीना और फिर पड़ोसी ने इनके पीछे दौड़कर इन्हें पकड़ने की कोशिश की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने बताया कि जिस बाइक पर ये दोनों आये थे, वह बाइक चोरी की है और बाइक के पास से एक देसी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल ये दो दोनों किडनैपर्स फरार है लेकिन इनकी पहचान की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक अपहरण के पीछे बच्ची के चाचा का हाथ हो सकता है. मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है.